IPL 2025 का 23वां मुकाबला आज रात 7:30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। जहां एक तरफ GT इस सीज़न में लगातार तीन मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर है, वहीं RR ने दो हार के बाद वापसी करते हुए दो मुकाबले जीतकर लय पकड़ी है, हालांकि वो अभी भी सातवें पायदान पर हैं।
RR के कप्तान संजू सैमसन ने जीता टॉस

RR के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया। उन्होंने साफ कहा कि उन्हें दूसरी पारी में ओस की उम्मीद है, जिससे चेज़ आसान हो सकता है। GT के कप्तान शुभमन गिल भी पहले गेंदबाज़ी करना चाहते थे। दोनों टीमें लगभग फिक्स कॉम्बिनेशन के साथ उतरी हैं, बस RR में हसरंगा की गैरमौजूदगी में फज़लहक़ फारूकी को शामिल किया गया है। GT ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।
RR के स्पिन डिपार्टमेंट की ज़िम्मेदारी
हसरंगा की जगह अब थीक्षाना को सारा बोझ उठाना होगा। क्या वो RR की स्पिन ताकत को आगे बढ़ा पाएंगे? वहीं तेज गेंदबाज़ी में जॉफ्रा आर्चर अच्छी लय में लौटे हैं, और वो GT के टॉप थ्री के लिए खतरा बन सकते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अरशद
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
पुराने अपने, अब हैं विरोधी

सबसे दिलचस्प बात ये है कि जोस बटलर आज GT के लिए खेलते हुए अपने पुराने फ्रेंचाइज़ी RR के खिलाफ उतरेंगे। RR के लिए 3000+ रन बना चुके बटलर आज उसी टीम के सामने होंगे जहां कभी संजू सैमसन उन्हें जाने नहीं देना चाहते थे। वहीं राहुल तेवतिया भी कभी RR का हिस्सा थे, अब GT के लिए कमाल दिखा रहे हैं।
कप्तानों की टक्कर
शुभमन गिल और संजू सैमसन दोनों ही युवा कप्तान हैं लेकिन अनुभव के मामले में किसी से कम नहीं। दोनों भारतीय टी20I टीम के लिए एक-दूसरे के कॉम्पिटिशन में हैं और आज बतौर कप्तान आमने-सामने होंगे। देखना दिलचस्प होगा कि कौन बेहतर कप्तानी करता है और टीम को जीत दिलाता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।