रविवार, 25 मई को चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 83 रनों से हराकर सीज़न का अंत तो जीत के साथ किया, लेकिन 2025 का यह आईपीएल सफर उनके इतिहास का सबसे खराब रहा। एमएस धोनी की अगुवाई वाली इस टीम ने पहली बार आईपीएल के किसी सीज़न में आखिरी यानी 10वें स्थान पर खत्म किया है।
पहली बार पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे

आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स कभी भी पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर नहीं रही थी। लेकिन इस बार टीम ने सिर्फ 14 मैचों में 8 अंक हासिल किए और शर्मनाक तरीके से टूर्नामेंट का समापन किया। इससे पहले CSK का सबसे खराब प्रदर्शन 2022 में रहा था, जब वे 9वें स्थान पर थे।
17 साल बाद चेपॉक में RCB की जीत
इस सीज़न ने चेपॉक किले की भी दीवारें हिला दीं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 17 साल बाद चेपॉक में जीत दर्ज की। आखिरी बार 2008 में RCB ने चेन्नई में जीत दर्ज की थी। 28 मार्च को हुए इस मुकाबले में RCB ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 196 रन बनाए और CSK को सिर्फ 146 पर रोक कर 50 रन से हरा दिया।
SRH की चेपॉक में पहली जीत
इस सीज़न में सनराइज़र्स हैदराबाद ने भी इतिहास रच दिया। पहली बार SRH ने चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई को हराया। CSK ने 154 रन बनाए थे और SRH ने 5 विकेट रहते आराम से लक्ष्य हासिल कर लिया।
दिल्ली कैपिटल्स ने भी चेपॉक में तोड़ा रिकॉर्ड
अगर यह सब काफी नहीं था तो दिल्ली कैपिटल्स ने भी चेन्नई को चेपॉक में 15 साल बाद मात दी। मुकाबले में दिल्ली ने 183 रन बनाए और जवाब में CSK सिर्फ 158 रन ही बना सकी। यह 25 रन की हार सीएसके के घरेलू मैदान पर मिली और उस ‘किले’ को पूरी तरह ढहते देखा गया जिसे कभी विरोधी टीमें भेद नहीं पाती थीं।
2025 बना CSK के लिए काला अध्याय
एमएस धोनी की कप्तानी में खेल रही यह टीम कभी उम्मीदों से खाली नहीं रही, लेकिन इस बार प्रदर्शन इतना निराशाजनक रहा कि इतिहास में यह साल एक ‘काला अध्याय’ बन गया। फैंस को अब उम्मीद है कि अगले सीज़न में CSK वापसी करेगी और इन शर्मनाक रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ेगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।