IPL 2025, GT vs PBKS: आईपीएल 2025 में पांचवां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीम के बीच खेला गया था। इस मैच को जीत कर पंजाब की टीम ने आईपीएल 2025 के सीजन में अपनी विजयी शुरुआत की है। चलिए आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में उन 3 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जिन्होंने PBKS को जीत दिलाने में काफी अहम भूमिका निभाई।
आईपीएल 2025 सीजन के अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने काफी कमाल का प्रदर्शन किया है। इस मैच में भले ही टॉस उनके पक्ष में ना रहा हो, लेकिन उसके बाद भी पंजाब की टीम ने गुजरात की टीम को मैच में हरा दिया। इस मैच में पहले खेलते हुए पंजाब की टीम ने कुल 243 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद पंजाब के सभी गेंदबाजों ने अपने इस स्कोर को डिफेंड करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी।

इसके चलते हुए पंजाब की टीम ने इस मैच को 11 रन से जीत कर अपने नाम कर लिया। चलिए आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको उन 3 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अगर तूफानी बल्लेबाजी न की होती तो पंजाब की टीम इस मैच को नहीं जीत पाती। क्यूंकि गुजरात की टीम ने भी इसके जवाब में 232 रन बना लिए थे। इसके चलते हुए वह इस जीत से केवल 12 रन ही दूर रही थी।
प्रियांश आर्या :-

आईपीएल 2025 के सीजन में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ काफी शानदार बल्लेबाजी की। इस मैच में उन्होंने 204 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 47 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में हमें 7 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले। भले ही वह इस मैच में अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए हो लेकिन उन्होंने इस मैच में अपनी टीम को काफी सधी हुई शुरुआत दिलाई।
श्रेयस अय्यर :-
इस आईपीएल सीजन के अपने पहले ही मैच में पंजाब टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने काफी शानदार पारी खेली। इस मैच में उन्होंने नाबाद 97 रन की पारी खेली। इस मैच में भले ही वह अपना शतक नहीं पूरा कर पाए हैं।

लेकिन फिर भी उनकी टीम को इस मैच में जीत मिली है। उनकी टीम के लिए यह जीत आगे काफी अहम साबित हो सकती है। इस मैच में उन्होंने 42 गेंदों पर 97 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी में हमें उनके बल्ले से 5 चौके और 9 छक्के भी देखने को मिले। इस मैच में उन्होंने 230 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी।
शशांक सिंह :-

अपने पहले मैच में खेलते हुए पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने काफी शानदार बल्लेबाजी की। लेकिन उनके बल्लेबाज शशांक सिंह ने मैच के आखिर में आकर 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ 44 रन की कैमियो पारी खेली। उनकी इस पारी में हमें 6 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले। तभी तो अपनी इस पारी से उन्होंने यह पूरी तरह से साबित कर दिया है कि पंजाब ने उन्हें रिटेन करके बिल्कुल सही फैसला लिया था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।