आईपीएल इतिहास में जिसका इंतजार हर साल किया जाता था, वो आखिरकार 2025 में आकर पूरा हुआ। रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर आईपीएल 2025 का खिताब जीत लिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में RCB ने 190 रन बनाकर जीत का मजबूत स्कोर खड़ा किया और फिर बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए पंजाब को 184 रन पर रोक दिया।
मैच के बाद एक भावुक दृश्य देखने को मिला, जब विराट कोहली की आंखों में आंसू थे और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा स्टैंड में खड़े होकर तालियों से इस जीत का जश्न मना रही थीं। इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज हॉल ऑफ फेमर भी स्टेडियम में मौजूद थे।
RCB की बल्लेबाज़ी का दम
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए RCB ने निर्धारित 20 ओवरों में 190/9 का स्कोर बनाया। टीम की शुरुआत आक्रामक रही, लेकिन विकेट जल्दी-जल्दी गिरते रहे। फिल सॉल्ट ने 9 गेंदों में 16 रन बनाए, जबकि मयंक अग्रवाल ने 18 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया। विराट कोहली ने एक छोर संभालते हुए 35 गेंदों में 43 रन बनाए।
कप्तान रजत पाटीदार ने 16 गेंदों में 26 रन बनाकर पारी को गति दी। लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए क्रमशः 15 गेंदों पर 25 और 10 गेंदों पर 24 रन बनाए। अंत में रोमारियो शेफर्ड ने भी 17 रन जोड़कर स्कोर को 190 तक पहुंचाया।
पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट चटकाए। काइल जैमिसन ने भी 3 विकेट झटके, जबकि अजमातुल्लाह उमरजई और विजयकुमार विशक ने एक-एक विकेट लिया।
पंजाब की पारी में शशांक सिंह का संघर्ष
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत धीमी रही। प्रियांश आर्य ने 19 गेंदों में 24 रन बनाए, जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 22 गेंदों में 26 रनों का योगदान दिया। मिडल ऑर्डर में जोश इंग्लिस ने 23 गेंदों में 39 रन बनाए, लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद शशांक सिंह ने पंजाब को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की। उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे। लेकिन अंत के ओवरों में RCB की सधी हुई गेंदबाज़ी ने पंजाब की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
RCB के लिए क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 अहम विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार ने भी 2 विकेट झटके। जॉश हेज़लवुड, यश दयाल और रोमारियो शेफर्ड को 1-1 सफलता मिली।
18 साल बाद आया खिताबी जश्न
आईपीएल की शुरुआत से ही RCB एक ऐसी टीम रही है जो हर सीजन उम्मीदों से भरपूर होती है लेकिन आखिरी मोड़ पर ट्रॉफी हाथ से निकल जाती रही है। विराट कोहली जैसे महान खिलाड़ी की अगुआई में टीम कई बार फाइनल तक पहुंची, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाई। इस बार कप्तानी रजत पाटीदार के हाथों में थी और कोहली बतौर सीनियर खिलाड़ी टीम के साथ थे।
यह जीत RCB के फैंस के लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं थी। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों से लेकर सोशल मीडिया तक, हर तरफ जश्न का माहौल था। कोहली की आंखों से छलकते आंसू इस जीत की कीमत बयां कर रहे थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।