Why Did Gujarat Titans Wears Lavender Jersey Against LSG in IPL 2025?: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस (GT) ने एक बार फिर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए एक खास पहल की। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में टीम ने अपनी ट्रेडिशनल जर्सी की जगह लैवेंडर रंग की जर्सी पहनकर मैदान में उतरने का फैसला लिया। यह पहल कैंसर के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से की गई, जो अब टीम का लगातार तीसरे साल का प्रयास है।
हजारों दर्शकों को बांटी गईं झंडियां और जर्सियां
गुजरात टाइटंस ने इस अभियान को केवल खिलाड़ियों तक सीमित नहीं रखा, बल्कि दर्शकों को भी सक्रिय रूप से इसका हिस्सा बनाया। फ्रेंचाइज़ी ने स्टेडियम में मौजूद फैंस के बीच 30 हजार लैवेंडर रंग की झंडियां और 10 हजार जर्सियां बांटीं। इसका उद्देश्य कैंसर की समय रहते पहचान, नियमित जांच और प्रभावी इलाज को बढ़ावा देना था।
शुभमन गिल ने बताया खिलाड़ियों की सोच
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने इस मौके पर कहा, “हम खिलाड़ी के तौर पर समाज में बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं। यह लैवेंडर जर्सी उन सभी कैंसर योद्धाओं के लिए हमारी एकजुटता और सम्मान का प्रतीक है जो इस गंभीर बीमारी से लड़ रहे हैं। हमें लगता है कि जागरूकता और सही जानकारी के माध्यम से लोग खुद की सेहत का ध्यान बेहतर तरीके से रख सकते हैं और कैंसर को हराना संभव है।”
COO कर्नल अरविंदर ने दिया भावुक संदेश
टीम के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर कर्नल अरविंदर सिंह ने भी इस पहल को लेकर अपनी बात रखी।
उन्होंने कहा, “यह लगातार तीसरा साल है जब गुजरात टाइटंस कैंसर जागरूकता के समर्थन में मैदान में उतरी है। हमें गर्व है कि हमारे फैंस हर बार इस संदेश को आगे बढ़ाने में साथ देते हैं। 22 मई को अहमदाबाद में हजारों दर्शकों ने एकजुटता दिखाकर यह संदेश दिया कि समय पर जांच और देखभाल से कैंसर जैसी बीमारी को हराया जा सकता है।”
मैच से बढ़कर एक संदेश
गुजरात टाइटंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खास वीडियो भी साझा किया, जिसमें खिलाड़ी नई लैवेंडर जर्सी पहने नजर आए। इस वीडियो के ज़रिए टीम ने बताया कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ यह मैच सिर्फ एक मुकाबला नहीं, बल्कि कैंसर से लड़ने वाले हर फाइटर और सर्वाइवर के लिए एक ट्रिब्यूट है।
टीम ने अपने संदेश में लिखा, “हम ये लैवेंडर जर्सी पहनकर हर तरह के कैंसर के खिलाफ लड़ाई में समर्थन जताते हैं। यह सिर्फ एक मैच नहीं, एक समर्पण है उन लोगों के लिए जो इस जंग को लड़ रहे हैं और जीतने की हिम्मत रखते हैं।”
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।