Is John Cena Virat Kohli’s Fan? WWE Icon’s Mysterious Post On RCB Star Goes Viral: WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने एक बार फिर क्रिकेट और रेसलिंग की दुनिया को जोड़ते हुए भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इस पोस्ट में सीना ने कोहली की एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह ‘यू कैन्ट सी मी’ जेस्चर करते हुए नजर आ रहे हैं- यानी वही सिग्नेचर मूव, जिससे जॉन सीना दुनियाभर में मशहूर हुए।
बिना कैप्शन के पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस
दरअसल, विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से पहले एक वीडियो में टी20 वर्ल्ड कप 2024 विनर्स रिंग दिखाते हुए ‘यू कैन्ट सी मी’ स्टाइल में कैमरे की ओर इशारा किया था। यह वीडियो इतना पॉपुलर हुआ कि जॉन सीना तक इसकी पहुंच हो गई और उन्होंने इसे अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया।

हालांकि इस पोस्ट के साथ उन्होंने कोई कैप्शन नहीं दिया, जिससे फैंस के बीच कयासों का दौर शुरू हो गया कि क्या सीना विराट को फॉलो करते हैं? क्या वह उनके फैन हैं?
आखिर क्यों करते हैं जॉन सीना ऐसे पोस्ट?
जॉन सीना का इंस्टाग्राम अकाउंट आम सोशल मीडिया अकाउंट्स से काफी अलग है। उन्होंने अपनी बायो में साफ लिखा है, “Welcome to my Instagram. These images will be posted without explanation, for your interpretation. Enjoy.” यानी वह किसी भी तस्वीर को बिना कोई स्पष्टीकरण दिए पोस्ट करते हैं और इसका मतलब समझना फॉलोअर्स पर छोड़ते हैं।
उनके पेज पर आयरन मैन से लेकर कार्टून कैरेक्टर्स तक की ढेरों रैंडम तस्वीरें मौजूद हैं। अब विराट कोहली की भी तस्वीर उसी लिस्ट में जुड़ चुकी है।
न कोहली की प्रतिक्रिया, न सीना की सफाई
अब तक विराट कोहली ने इस पोस्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और न ही जॉन सीना ने यह बताया है कि उन्होंने यह फोटो क्यों पोस्ट की। लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस इसे विराट कोहली की इंटरनेशनल पॉपुलैरिटी के रूप में देख रहे हैं।
IPL 2025 में विराट कोहली का शानदार फॉर्म
इस बीच विराट कोहली ने IPL 2025 में अब तक बेहतरीन शुरुआत की है। उन्होंने चार मैचों में 164 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। उनकी बल्लेबाजी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस सीजन में मजबूती दी है।
RCB, जो लंबे समय से बल्लेबाजी पर ज्यादा निर्भर रही है, अब गेंदबाजी में भी संतुलन दिखा रही है। भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड और क्रुणाल पंड्या जैसे खिलाड़ियों ने गेंद से शानदार योगदान दिया है। टीम अब अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और उन्होंने चेन्नई में 17 साल और मुंबई में 10 साल बाद जीत हासिल कर पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
इस तरह विराट कोहली की फॉर्म और RCB की बदली रणनीति उन्हें पहली बार खिताब की ओर ले जा सकती है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।