IPL 2025, MI vs DC : आईपीएल 2025 में आज 21 मई को 63वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाने वाला है। इस सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने अभी तक 12 में से 7 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 12 में से 6 मुकाबले ही जीते हैं। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इन दोनों के लिए आज का यह मैच जीतना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। आइए इस मैच की फैंटसी इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े भी जान लेते हैं।
इन दोनों के बीच MI का पलड़ा रहा है भारी :-
आईपीएल के इतिहास में अगर इन दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो अभी तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 36 मैच ही खेले गए हैं। इन मैचों में खेलते हुए मुंबई की टीम को 20 मैचों में जीत मिली है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम को केवल 16 में जीत हासिल हुई है।

इसके अलावा आईपीएल 2025 सीजन में इन दोनों के बीच खेले गए मैच को मुंबई की टीम ने 12 रनों से जीत लिया था। जबकि पिछले आईपीएल सीजन में इन दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। तब पहला मैच DC ने 10 रन से जीता था और दूसरे मुकाबले में MI को 29 रन से जीत मिली थी।
आज ऐसी हो सकती है MI की टीम :-
मुंबई इंडियंस की टीम को अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस की टीम के खिलाफ हार मिली थी। क्यूंकि उस मैच में मुंबई के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया था। तभी तो आज प्लेऑफ के लिहाज से इस काफी अहम मैच में दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।

MI की संभावित टीम : रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।
आज ये हो सकते हैं MI के इम्पेक्ट प्लेयर :- कर्ण शर्मा, राज बावा, अश्वनी कुमार, सत्यनारायण राजू, और मिचेल सैंटनर।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है DC की टीम :-
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को भी अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस की टीम के खिलाफ ही हार मिली थी। तब उस मैच में दिल्ली की टीम के लिए उनके अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने शतक लगाया था। लेकिन इसके वाबजूद भी दिल्ली के गेंदबाज उस मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। तभी तो आज के इस अहम मैच में दिल्ली की टीम को अपने सभी गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

DC की संभावित टीम : फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, टी नटराजन और मुस्तफिजुर रहमान।
आज ये हो सकते हैं DC के इम्पेक्ट प्लेयर :- दुष्मंथा चमीरा, सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, त्रिपुराना विजय और मोहित शर्मा।
आज इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर :-
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने खेली अपनी 12 पारियों में 63.75 की बल्लेबाजी औसत और 170.56 की स्ट्राइक रेट के साथ 510 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी आए हैं। वहीं इस सीजन में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद रहते हुए 68 रन रहा है।

इसके अलावा केएल राहुल ने भी खेली अपनी 11 पारियों में 61.62 की बल्लेबाजी औसत से 493 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक आए हैं। जबकि गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ने भी खेली अपनी 12 पारियों में 19.88 की गेंदबाजी औसत के साथ 18 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट फैंटसी इलेवन और टीवी इंफो :-
विकेटकीपर : केएल राहुल (उपकप्तान) और जॉनी बेयरस्टो।
बल्लेबाज: अभिषेक पोरेल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) और तिलक वर्मा।
ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या।
गेंदबाज: मुस्तफिजुर रहमान , ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव।
आईपीएल 2025 में आज 21 मई को DC और MI के बीच होने वाला यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस मैच को आज भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।