IPL 2025, SRH vs PBKS: आईपीएल 2025 में आज 12 अप्रैल को 27वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीम के बीच खेला जाने वाला है। इन दोनों के बीच यह मैच आज हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अभी तक इस सीजन में 5 में से केवल एक ही मैच जीता है। लेकिन आज पैट कमिंस की कप्तानी वाली यह टीम अपने घरेलु मैदान पर जीत दर्ज करना चाहेगी। लेकिन आज पंजाब की टीम के खिलाफ आज उनकी राह भी आसान नहीं रहने वाली है। चलिए इस मैच की फैंटसी इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें भी जान लेते हैं।
SRH का पलड़ा रहा है भारी :-
आईपीएल में अभी तक पंजाब किंग्स की टीम के खिलाफ खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का पलड़ा ही भारी रहा है। इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं।

इनमें खेलते हुए हैदराबाद की टीम को 16 मैच में जीत मिली है, जबकि पंजाब की टीम को केवल 7 ही मैचों में जीत मिली है। वहीं पिछले आईपीएल सीजन 2024 में इन दोनों के बीच 2 मैच हुए थे। तब इन दोनों ही मैचों को हैदराबाद की टीम ने जीता था। जबकि पंजाब की टीम ने हैदराबाद के खिलाफ अपना आखिरी मैच साल 2022 में जीता था।
आज जीत की राह पर लौटना चाहेगी SRH :-
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस की टीम के खिलाफ हार मिली थी। आईपीएल 2025 के इस पूरे सीजन में अभी तक SRH की सलामी जोड़ी अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रही है। वहीं उनके सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अभी तक टीम को काफी निराश किया है। उनका यह प्रदर्शन ही सलामी जोड़ी की असफलता का प्रमुख कारण रहा है।

SRH की संभावित टीम : ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, कामिंदु मेंडिस, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट और मोहम्मद शमी।
आज ये हो सकते हैं SRH के इम्पेक्ट प्लेयर :- अभिनव मनोहर, एडम जैम्पा, सिमरजीत सिंह, राहुल चाहर और हर्षल पटेल।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है आज PBKS :-
पंजाब किंग्स की टीम ने अपने पिछले मैच में चेन्नई की टीम को हराया था। उस मैच में पंजाब के लिए उनके सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने शतक लगाया था। इस आईपीएल सीजन 2025 में वह शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे खिलड़ी बने हैं। तभी तो आज फिर से पंजाब की टीम को आर्य और प्रभसिमरन सिंह पारी की शुरुआत करेंगे। जबकि गेंदबाजी में आज युजवेंद्र चहल अपनी लय को पाने की कोशिश करेंगे।

PBKS की संभावित टीम : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को येंसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन और युजवेंद्र चहल।
आज ये हो सकते हैं PBKS के इम्पेक्ट प्लेयर :- सूर्यांश शेडगे, हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे, विष्णु विनोद और विजयकुमार वैश्यक।
इन खिलाड़ियों पर भी रहेगी आज नजर :-
इस आईपीएल सीजन में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अभी तक खेली अपनी 4 पारियों में 84.00 की बल्लेबाजी औसत और 200.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 168 रन बनाए हैं। जबकि उनके सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने भी अपने पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ 103 रन की शतकीय पारी खेली थी।

दूसरी तरफ हैदराबाद के बल्लेबाज क्लासेन ने इस सीजन में खेली अपनी 5 पारियों में 30.40 की औसत और 168.88 की स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए हैं। पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अभी तक खेली 4 पारियों में 6 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट फैंटसी इलेवन और टीवी इंफो :-
विकेटकीपर : ईशान किशन (उपकप्तान) और हेनरिक क्लासेन।
बल्लेबाज : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ट्रेविस हेड, प्रियांश आर्य और नितीश रेड्डी।
ऑलराउंडर्स : अभिषेक शर्मा और मार्को येंसन।
गेंदबाज : अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन।
आईपीएल 2025 में आज 12 अप्रैल को SRH और PBKS के बीच होने वाला यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस मैच को आज भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।