IPL 2025 का 63वां मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है, क्योंकि टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण में है और हर जीत प्लेऑफ की उम्मीदों को मजबूत कर सकती है।
MI vs DC: कप्तानों ने क्या कहा?
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस के बाद बताया कि टीम में अक्षर पटेल को शामिल नहीं किया गया है क्योंकि वह पिछले दो दिनों से बीमार हैं और पूरी तरह फिट नहीं हैं।
उन्होंने कहा, “अक्षर हमारे लिए गेंद और बल्ले दोनों से अहम खिलाड़ी रहे हैं, उन्हें मिस करेंगे। लेकिन प्लेऑफ की दौड़ में आगे बढ़ने का ये एक और अच्छा मौका है।”
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि अगर टॉस उनकी टीम जीतती, तो वे भी पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते। उन्होंने बताया कि पिच सामान्य वानखेड़े की तुलना में थोड़ी सूखी दिख रही है और पिछले कुछ दिनों से कवर में रहने के कारण कुछ अलग व्यवहार कर सकती है।
हार्दिक ने यह भी कहा, “हर मैच हमारे लिए अब फाइनल जैसा है, और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं।”
MI vs DC: दोनों टीमों की प्लेइंग XI और इम्पैक्ट प्लेयर्स लिस्ट
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
इम्पैक्ट प्लेयर्स: कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, अश्वनी कुमार, सत्यनारायण राजू
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI: फाफ डु प्लेसी (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिज़वी, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुस्तफिज़ुर रहमान, मुकेश कुमार
इम्पैक्ट प्लेयर्स: केएल राहुल, सेदिकुल्लाह अतल, करुण नायर, त्रिपुराना विजय, मानवंत कुमार एल।