IPL 2025: आईपीएल 2025 में एक साथ खेलेंगे विराट कोहली और नवीन उल हक, मेगा ऑक्शन में टीम लगाएगी सबसे बड़ी बोली
IPL 2025: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी को लेकर इस समय सभी फैंस काफी उत्साहित हैं। इस बार की नीलामी में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक भी शामिल हैं।
IPL 2025: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी को लेकर इस समय सभी फैंस काफी उत्साहित हैं। क्यूंकि इस बार के (IPL 2025) मेगा ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों के अलावा दुनियाभर के खिलाड़ी भी शामिल है। तभी तो इस बार (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन काफी मजेदार होने वाला है। इस बार के सीजन में कई स्टार खिलाड़ियों की टीमें भी बदल जाएगी।
वहीं इस बार ऋषभ पंत, केएल राहुल, जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, मिचेल स्टार्क, ईशान किशन मोहम्मद सिराज और युजी चहल जैसे स्टार खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में किसी और टीम से खेलते हुए दिखाई देने वाले है। इसके अलावा अगर इस बार (IPL 2025) नीलामी में आरसीबी अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक को खरीद लेती है तो वह इस सीजन विराट कोहली के साथ खेलते हुए दिखाई देंगे।
IPL 2025 लखनऊ सुपर जाइंट्स ने किया था रिलीज :-
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक को रिलीज कर दिया है। तभी तो अब इस बार वह भी मेगा नीलामी का हिस्सा बनने वाले है। वहीं इस बार होने वाले मेगा ऑक्शन में उनको खरीदने के लिए कई टीमें के बीच जंग देखने को मिल सकती है।
क्यूंकि अफगानिस्तान के इस तेज गेंदबाज पर हमेशा से फैंस की नजर रहती है। इसके अलावा पिछले सीजन 2024 में खेलते हुए नवीन उल हक ने 14 मैचों में 10 विकेट लिए थे। वहीं इसके अलावा अगर उनके ओवरऑल आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 18 के औसत से 18 विकेट लिए हैं।
मेगा ऑक्शन में आरसीबी लगाएगी बड़ा दांव :-
आईपीएल 2025 (IPL 2025) की मेगा नीलामी में आरसीबी की टीम इस अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक को खरीदकर अपनी टीम के साथ जोड़ सकती है। इस समय आरसीबी की टीम को एक अनुभवी तेज गेंदबाज की भी जरुरत है। क्यूंकि इस टीम ने अपने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया है।
वहीं अगर इस बार (IPL 2025) ऐसा हुआ तो भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और नवीन उल हक एक साथ खेलते हुए दिखाई देंगे। तब उनको एक साथ खेलते हुए देख सभी फैंस को भी काफी मजा आएगा। इसके अलावा अब यह देखने वाली बात है कि नवीन उल हक इस बार आईपीएल 2025 (IPL 2025) में किस टीम के लिए खेलेंगे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।