इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 59वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जा रहा है, जहां पिच धीमी मानी जाती है और दिन के समय स्पिनरों और स्लोअर गेंदबाज़ों को अतिरिक्त मदद मिलती है।
श्रेयस अय्यर ने जताया आत्मविश्वास, बोले – “अब जो मौका मिला है, वो नहीं गंवाएंगे”
टॉस के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि टीम का माइंडसेट मजबूत है और खिलाड़ी इस मौके को पूरी तरह भुनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “हम यहां वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब जब हम लौटे हैं, तो इस मौके को जाने नहीं देंगे।”
राजस्थान रॉयल्स में संजू सैमसन की वापसी, सूर्यवंशी को बरकरार रखा गया
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि भले ही वह टीम में लौटे हैं, लेकिन युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ओपनिंग करेंगे। सैमसन खुद मिडल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करेंगे। टीम में क्वेना माफाका को जोफ्रा आर्चर की जगह शामिल किया गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI इस प्रकार रही
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मिच ओवेन, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यान्सेन, ज़ेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट प्लेयर्स: हरप्रीत बरार, प्रवीन दुबे, सूर्यांश शेज, विजयकुमार वैशाख, मुशीर खान
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना माफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फज़लहक फारूकी
इम्पैक्ट प्लेयर्स: शुभम दुबे, युधवीर सिंह, कुमार कार्तिकेय, अशोक शर्मा, कुनाल राठौड़
जयपुर में स्पिनर्स की होगी अहम भूमिका

माना जा रहा है कि सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से धीमी रहती है, खासकर दिन के मुकाबलों में। ऐसे में चहल और बरार जैसे स्पिनर्स गेम में बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं। वहीं बल्लेबाज़ों को सतर्क रहकर स्ट्राइक रोटेट करनी होगी।
प्लेऑफ की रेस में पंजाब के लिए अहम मुकाबला
पंजाब किंग्स के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है क्योंकि जीत उन्हें प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंचा सकती है। टीम को अपने अगले तीनों मुकाबले इसी मैदान पर खेलने हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स के पास अब टूर्नामेंट में खोने को कुछ नहीं है, पर युवाओं को मंच देने का मौका ज़रूर है।
जयपुर में तापमान 41 डिग्री के आसपास है, और इस वजह से पहले फील्डिंग करने वाली टीम को गर्मी से जूझना पड़ सकता है। हालांकि मौसम साफ है और बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे पूरा मैच बिना रुकावट खेले जाने की उम्मीद है।
रॉयल्स ने किए बदलाव, PBKS को मिला नया विदेशी सितारा
राजस्थान रॉयल्स ने लुआन-द्रे प्रिटोरियस और नंद्रे बर्गर को रिप्लेसमेंट के तौर पर जोड़ा है, जबकि पंजाब किंग्स ने काइल जैमीसन को चोटिल लॉकी फर्ग्यूसन की जगह साइन किया है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।