PBKS vs CSK: आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला मोहाली के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ज़बरदस्त अंदाज़ में 219/6 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। इस हाई-ऑक्टेन इनिंग्स की सबसे बड़ी कहानी रहे प्रियांश आर्य, जिन्होंने महज़ 42 गेंदों में 103 रन ठोककर CSK के गेंदबाज़ों की हालत खराब कर दी।
प्रियांश ने तूफानी अंदाज़ में जड़ा IPL का पहला शतक

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही और टीम के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह गोल्डन आउट का शिकार हुए। उसके बाद दूसरे छोर पर प्रियांस आर्य की 42 गेंदों में 7 चौके और 9 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 103 रन की धमाकेदार पारी ने पंजाब की पारी को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
शशांक और यान्सन ने दिया फिनिशिंग टच
हालांकि, पंजाब की मिडिल ऑर्डर बिखर गई और टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (9), स्टोइनिस (4), नेहाल (9), मैक्सवेल (1) जैसे बड़े नाम इस मैच में फ्लॉप रहे। लेकिन शशांक सिंह (52* रन, 36 गेंद) और मार्को यान्सन (34* रन, 19 गेंद) ने आख़िरी ओवरों में ताबड़तोड़ रन बनाकर टीम के स्कोर को 219 तक पहुंचा दिया।
अश्विन-खलील ने लिए 2-2 विकेट

पथिराना चेन्नई की ओर से सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए, जिन्होंने 4 ओवर में 52 रन लुटाए। रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट चटकाए, लेकिन उनका इकॉनमी भी 12.00 रहा। उनके अलावा खलील अहमद ने भी 2 विकेट लिए पर उन्हे रन भी खूब पड़े।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।