MI vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रन से हराकर टूर्नामेंट में ज़बरदस्त वापसी की है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 221 रन बनाए, जवाब में मुंबई इंडियंस 209 रन ही बना सकी।
विराट और पाटीदार की धुआंधार पारी

RCB की ओर से कप्तान रजत पाटीदार (64 रन, 32 गेंद) और विराट कोहली (67 रन, 42 गेंद) ने शानदार अर्धशतक जड़े। दोनों ने मिलकर पारी को मज़बूती दी और तेज़ रन बनाए। शुरुआत में फिल सॉल्ट जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन पाटीदार और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी कर स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया। जितेश शर्मा ने भी अंत में 19 गेंदों में 40 रन बनाकर स्कोर को 221/5 तक पहुंचाया।
हार्दिक-तिलक की कोशिश नाकाम

222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत तेज़ रही, लेकिन लगातार विकेट गिरते रहे।
तिलक वर्मा (56 रन, 29 गेंद) और हार्दिक पांड्या (42 रन, 15 गेंद) ने पारी में जान फूंकी, लेकिन RCB की सटीक बॉलिंग के आगे पूरी टीम 209/9 तक ही पहुंच सकी।
क्रुणाल पांड्या बने जीत के हीरो
RCB के लिए क्रुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं जॉश हैज़लवुड और यश दयाल को भी 2-2 विकेट मिले। RCB ने 19वें ओवर में दो विकेट लेकर मैच पर पूरी तरह कब्ज़ा कर लिया।
पॉइंट्स टेबल पर असर
इस जीत के साथ RCB की टीम अंक तालिका में ऊपर चढ़ गई है, जबकि मुंबई को अपनी दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।
RCB की बल्लेबाज़ी में संतुलन और बॉलिंग में धार दिखी, जो आने वाले मैचों में टीम के लिए फायदेमंद हो सकती है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।