IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का खेल तो शानदार चल रहा है, लेकिन अब टीम कप्तानी के मोर्चे पर मुश्किल में फंसी नजर आ रही है। 17 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ बड़ा मुकाबला है और उससे पहले बड़ी खबर ये है कि कप्तान रजत पटीदार चोटिल हो गए हैं।
CSK के खिलाफ चोटिल हुए थे रजत पटीदार

CSK के खिलाफ पिछले मुकाबले में पटीदार की उंगली में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उनके KKR के खिलाफ खेलने पर संशय बना हुआ है। अगर वो फिट नहीं होते हैं, तो कप्तानी कौन करेगा, यही अब सबसे बड़ा सवाल बन चुका है।
कोहली या जितेश शर्मा?

अब फैंस की नजरें एक बार फिर विराट कोहली की तरफ हैं। क्या कोहली फिर से RCB की कप्तानी करेंगे? हालांकि, अंदर की खबरें बताती हैं कि कोहली ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि उन्होंने पहले ही लीडरशिप रोल छोड़ दिया था और अभी सिर्फ बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं।
ऐसे में अगर पटीदार नहीं खेलते हैं, तो जितेश शर्मा को कप्तानी सौंपी जा सकती है। जितेश इस सीजन में RCB के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं और टीम मैनेजमेंट उन पर भरोसा जता सकता है।
RCB का प्रदर्शन कैसा रहा है?

RCB इस सीजन में दमदार प्रदर्शन कर रही है और अब तक 11 में से 8 मैच जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में मजबूत स्थिति में है। ऐसे में टीम चाहती है कि और कोई बड़ा झटका न लगे। IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट में कप्तान की भूमिका बेहद अहम होती है। पटीदार की चोट के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि RCB किसे जिम्मेदारी सौंपती है, एक यंग कप्तान जितेश शर्मा को या फिर एक अनुभवी चेहरे को।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।