इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 59वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। वहीं, पिच और मौसम दोनों को लेकर बड़ी बातें सामने आई हैं।
पिच रिपोर्ट और मौसम

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच इस बार थोड़ा बदली-बदली सी नजर आ रही है। आमतौर पर जहां स्पिनर्स को मदद मिलती है, वहीं इस सीजन में बल्लेबाज़ भी खुलकर रन बना रहे हैं। दोपहर का मैच होने से शुरुआत में पिच थोड़ी स्लो हो सकती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, बैटिंग आसान होती जाएगी। मिड ओवर्स में स्पिनर्स गेम का पासा पलट सकते हैं।
जयपुर में आज तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जो कि शाम होते-होते 31 डिग्री तक आ जाएगा। हालांकि राहत की बात ये है कि बारिश की कोई संभावना नहीं है। यानी पूरा मैच बिना किसी रुकावट के होने की उम्मीद है।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
आईपीएल इतिहास में अब तक राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से RR ने 17 और PBKS ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है। यह रिकॉर्ड साफ बताता है कि राजस्थान ने अक्सर पंजाब पर दबदबा बनाया है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
राजस्थान रॉयल्स (RR): यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग (कप्तान), कुणाल राठौड़, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह, आकाश मधवाल।
पंजाब किंग्स (PBKS): प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लिविंगस्टोन, सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, राहुल त्रिपाठी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।