Sanju Samson Ruled Out of RCB Clash, Riyan Parag to Lead Rajasthan Royals: IPL 2025 के अहम मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) को बड़ा झटका लगा है। टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन साइड इंजरी के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)के खिलाफ गुरुवार को होने वाले मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
यह लगातार दूसरा मैच होगा जिसमें सैमसन टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में मिली हार के दौरान वह चोटिल हो गए थे। टीम मैनेजमेंट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि संजू फिलहाल जयपुर में ही रहेंगे और फ्रेंचाइज़ी के मेडिकल स्टाफ के साथ अपना रिहैब जारी रखेंगे।
टीम के बाकी सदस्यों के साथ यात्रा नहीं करेंगे सैमसन
राजस्थान रॉयल्स ने बयान में कहा, “संजू फिलहाल रिहैब की प्रक्रिया में हैं और टीम के साथ बैंगलोर नहीं जाएंगे। वह जयपुर में हमारे कुछ मेडिकल स्टाफ के साथ रिकवरी जारी रखेंगे। उनकी वापसी को लेकर मैच-दर-मैच फैसला लिया जाएगा।”
यह चोट उस वक्त लगी जब दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 19 गेंदों में 31 रन बनाए थे और फिर रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर हो गए थे। बाद में सुपर ओवर में वह बल्लेबाज़ी के लिए भी नहीं लौटे और उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
रियान पराग दोबारा संभालेंगे कप्तानी
संजू की गैरमौजूदगी में एक बार फिर से युवा खिलाड़ी रियान पराग कप्तान की भूमिका निभाएंगे। इससे पहले भी टूर्नामेंट की शुरुआत में जब संजू टी20 सीरीज़ के दौरान अंगुली में लगी चोट से जूझ रहे थे, तब पराग ने टीम की कमान संभाली थी।
रियान पराग ने अब तक चार मैचों में 147.88 के स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए हैं और बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। उनकी कप्तानी में टीम ने कुछ करीबी मुकाबले खेले हैं, लेकिन संजू जैसे अनुभवी नेता की गैरमौजूदगी को पूरी तरह भर पाना अब तक संभव नहीं हो पाया है।
वैभव सूर्यवंशी को मिलेगा फिर मौका
संजू के बाहर होने से ओपनिंग कॉम्बिनेशन में फिर से बदलाव देखने को मिलेगा। पिछली बार की तरह इस बार भी 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है। वैभव ने अपने डेब्यू मैच में शानदार बल्लेबाज़ी की थी और काफी परिपक्वता दिखाई थी।
उनकी आक्रामक शैली और आत्मविश्वास ने टीम को एक नई उम्मीद दी है। खासकर, संजू जैसे प्रमुख बल्लेबाज़ के बाहर होने पर फ्रैंचाइज़ी को वैभव से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
संजू सैमसन की गैरहाजिरी का असर
संजू सैमसन IPL 2025 में एक बल्लेबाज़ के रूप में भी प्रभावशाली शुरुआत कर चुके थे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने 37 गेंदों में 66 रन बनाए थे और लगातार मैचों में अच्छी शुरुआत दी थी। उनके आउट होने से RR की मिडल ऑर्डर और कप्तानी दोनों ही कमजोर हुई है।
RCB के खिलाफ मुकाबले की अहमियत
बैंगलोर में होने वाला अगला मुकाबला RR के लिए बेहद अहम है। एक तरफ जहां RCB लगातार फॉर्म में वापसी कर रही है, वहीं राजस्थान को इस समय हर अंक की ज़रूरत है। पिछले कुछ मैचों में RR की गेंदबाज़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन बल्लेबाज़ी विभाग में स्थिरता की कमी देखी गई है।
संजू जैसे अनुभवी खिलाड़ी की अनुपस्थिति में मध्यक्रम की ज़िम्मेदारी अब पराग, हेत पटेल और शिमरोन हेटमायर जैसे खिलाड़ियों पर होगी। ओपनिंग में अगर यशस्वी और वैभव एक बार फिर तेज़ शुरुआत देने में सफल रहते हैं, तो टीम को मैच में बढ़त मिल सकती है।
टीम मैनेजमेंट की रणनीति
राजस्थान रॉयल्स का टीम मैनेजमेंट फिलहाल संजू की चोट को लेकर कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहता। उनका मानना है कि अगर वे कुछ मैच और आराम करते हैं तो सीज़न के अंतिम स्टेज या प्लेऑफ तक पूरी तरह फिट होकर लौट सकते हैं। इसलिए फिलहाल ‘गेम-बाय-गेम’ अप्रोच अपनाया जा रहा है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।