आईपीएल 2025 के 61वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से हरा दिया। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। खास बात यह रही कि हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थी, लेकिन उसने लखनऊ के लिए ‘करो या मरो’ वाले मैच में शानदार जीत हासिल कर उनका सफर भी समाप्त कर दिया।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने शुरुआती ओवरों में लखनऊ को खुलकर खेलने का मौका दिया। लखनऊ की ओर से मिचेल मार्श और एडन मार्कराम की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की। मार्श ने 39 गेंदों में 65 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। मार्कराम ने 38 गेंदों में 61 रन की पारी खेली।
हालांकि, मिडिल ऑर्डर में कप्तान ऋषभ पंत, आयुष बडोनी और अब्दुल समद कुछ खास नहीं कर सके। निकोलस पूरन ने 26 गेंदों पर 45 रन बनाकर स्कोर को आगे बढ़ाया। आखिरी ओवरों में लखनऊ ने लगातार विकेट गंवाए, लेकिन फिर भी टीम ने 20 ओवरों में 205 रन बनाए।
हैदराबाद की बल्लेबाज़ी में दिखा गजब का आत्मविश्वास
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत भी तेज रही। ओपनर अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 20 गेंदों में 59 रन ठोक दिए, जिसमें 6 छक्के शामिल थे। उन्होंने आक्रामक अंदाज में पावरप्ले में ही मैच का रुख पलट दिया। इसके बाद ईशान किशन ने 28 गेंदों में 35 रन बनाए, जबकि हेनरिक क्लासेन ने 28 गेंदों में 47 रनों की अहम पारी खेली। इसके अलावा, कमिंदु मेंडिस ने भी 32 रन बनाए। हैदराबाद ने 18.2 ओवरों में ही 206 रन बनाकर मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया।
लखनऊ का टूर्नामेंट से सफर खत्म
इस हार के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए प्लेऑफ का रास्ता बंद हो गया है। टीम अब पॉइंट्स टेबल में 12 मैचों में सिर्फ 5 जीत के साथ 10 अंकों पर है और उसका नेट रन रेट -0.506 है। दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद भले ही यह मैच जीत गई हो, लेकिन प्लेऑफ की रेस से वे पहले ही बाहर हो चुके थे। 12 मैचों में सिर्फ 4 जीत के साथ उनके 9 अंक हैं और नेट रन रेट -0.674 है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।