IPL 2025, MI vs RCB: आईपीएल 2025 में आज 20वां मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इन दोनों के बीच आज हमें एक हाईवोल्टेज मैच देखने को मिल सकता है। वहीं यह मैच आज मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मैच में MI के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी वापसी करने वाले हैं।
इसके बाद अब उनकी मुंबई की प्लेइंग -11 में वापसी होनी तय है। जबकि मुंबई के पिछले मैच में उनके दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा अपनी फिटनेस संबंधी कारणों से नहीं खेल पाए थे।

तभी तो अब ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या हिटमैन RCB के खिलाफ आज का मैच खेलेंगे या नहीं। इस बीच आइए हम आपको बताते हैं कि सीजन के 20वें मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में आज किन-किन प्लेयर्स को मौका मिल सकता है।
बुमराह आए तो कौन होगा टीम से बाहर :-
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आरसीबी टीम के खिलाफ वापसी कर सकते हैं। इसके चलते हुए वह मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 का हिस्सा बनने वाले हैं। वहीं इस बार वह काफी लंबे समय बाद पूरी तरह फिट होकर मैदान पर वापस लौट रहे हैं। लेकिन अब जैसे ही बुमराह की अंतिम-11 में वापसी होगी तो जाहिर तौर पर किसी को बाहर रखा जाना तय है।

इस बीच हम बात करते हैं पिछले मैच की तो उस मैच में मुंबई इंडियंस के पेस अटैक की जिम्मेदारी गेंदबाज दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्वनी कुमार और हार्दिक पंड्या ने संभाली थी। अब जैसे ही मुंबई के तेज गेंदबाज बुमराह की टीम में वापसी होती है तो इस बीच टीम के युवा तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार को बाहर बैठना पड़ सकता है।
मुंबई-बेंगलुरु हेड टू हेड :-

आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच अभी तक कुल 33 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में खेलते हुए मुंबई की टीम को इनमें से 19 मैचों में जीत मिली है। जबकि इस दौरान आरसीबी की टीम को 14 मैचों में जीत मिली है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन :-
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग इलेवन :- रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विल जैक्स, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु संभावित प्लेइंग इलेवन :- फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।