IPL 2025, CSK vs LSG: आईपीएल 2025 के एक अहम मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैदान पर उतरते हुए अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने जहां अनुभवी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बाहर किया, वहीं 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी शेख रशीद को डेब्यू का मौका दिया गया।
कौन हैं शेख रसीद?

शेख रशीद आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत हैदराबाद के दिलसुखनगर से की, जहां उन्होंने HCA लीग में स्पोर्टीव क्रिकेट क्लब के लिए खेला। शुरुआत से ही रसीद का बल्ला बोलता रहा और उनका टैलेंट जल्द ही चयनकर्ताओं की नजर में आ गया।
U-19 वर्ल्ड कप 2022 में छोड़ी छाप
शेख रसीद ने 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की उपकप्तानी की थी और शानदार प्रदर्शन किया था। कोविड-19 के कारण कुछ मुकाबले मिस करने के बावजूद उन्होंने चार पारियों में 201 रन बनाए। सेमीफाइनल में उन्होंने 94 रनों की पारी खेली और फाइनल में भी अर्धशतक लगाया, जिससे भारत को वर्ल्ड कप जीतने में मदद मिली।
CSK से पुराना नाता, अब जाकर मिला पहला मौका

रशीद को चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले ही 2023 सीज़न में अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया था, लेकिन उन्हें अब तक खेलने का मौका नहीं मिला था। IPL 2025 में आखिरकार उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली और लखनऊ के खिलाफ उन्होंने अपना बहुप्रतीक्षित डेब्यू किया।
आंध्रा प्रीमियर लीग 2024 में भी शानदार प्रदर्शन
शेख रसीद ने आंध्रा प्रीमियर लीग 2024 में भी बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए सबका ध्यान खींचा। उन्होंने 6 पारियों में 297 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 59.40 रहा। रसीद ने तीन अर्धशतक भी लगाए और उनका स्ट्राइक रेट भी काफ़ी प्रभावशाली रहा। यही वजह रही कि CSK ने उन पर दोबारा भरोसा जताते हुए IPL 2025 की मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये में उन्हें खरीदा।
भविष्य का सितारा बन सकते हैं शेख रसीद
CSK हमेशा से ही युवा टैलेंट को मौका देने के लिए जानी जाती है, और शेख रसीद इसका ताज़ा उदाहरण हैं। अब जबकि उन्हें आखिरकार डेब्यू करने का मौका मिला है, क्रिकेट फैंस को उनसे बड़ी उम्मीदें होंगी। धोनी जैसे अनुभवी कप्तान के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना उनके लिए अनुभव और आत्मविश्वास दोनों बढ़ाएगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।