IPL history: आईपीएल 2025 के सीजन का आज 9वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच खेला जाने वाला है। वहीं इस मैच में आज मुंबई के शीर्ष क्रम से एक बार फिर बड़ी पारियों की उम्मीद भी रहेगी। क्यूंकि अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ वो सभी कोई भी कमाल नहीं कर पाए थे। इस समय मुंबई इंडियंस की टीम IPL के इतिहास की सबसे सफल टीम है। इस लीग में उन्होंने अभी तक 5 ट्रॉफी जीती हैं। आइए इस लीग के इतिहास में मुंबई के बल्लेबाजों द्वारा की गई सबसे बड़ी साझेदारियों पर एक नजर डाल लेते हैं।
1. रोहित शर्मा और हर्शल गिब्स :-
इस मामले में पहले स्थान पर MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स आते हैं। इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने मुंबई के लिए साल 2012 के आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के खिलाफ खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए नाबाद 167 रनों की साझेदारी की थी।

इस मैच में तब रोहित शर्मा ने 109 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। जबकि इस मैच में गिब्स के बल्ले से 66 रन आए थे। तब इस मैच में मुंबई की टीम ने अपने एक विकेट के नुकसान पर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया था। लेकिन इसके जवाब में KKR की टीम अपने 4 विकेट के नुकसान पर केवल 155 रन ही बना पाई थी। तब केकेआर इस मैच को 27 रन से हार गई थी।
2. सचिन तेंदुलकर और ड्वेन स्मिथ :-
मुंबई इंडियंस की टीम के लिए इस सूचि में दूसरे स्थान पर इसके पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और ड्वेन स्मिथ हैं। तब इन दोनों खिलाड़ियों ने मुंबई के लिए आईपीएल 2012 के सीजन में पहले विकेट के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ खेलते हुए नाबाद 163 रन जोड़ दिए थे।

इस मैच में स्मिथ के बल्ले से 58 गेंदों में 87 रन आए थे। जबकि भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी इस मैच में 51 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए थे। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने तब अपने 6 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे। इसके जवाब में MI की टीम ने बिना विकेट खोए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था।
3. तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव :-
मुंबई इंडियंस की टीम के लिए इस मामले में तीसरे स्थान पर मौजूदा बल्लेबाज तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी आती है। मुंबई के इन दोनों स्टार बल्लेबाजों ने साल 2024 के आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के खिलाफ खेलते हुए तब चौथे विकेट के लिए नाबाद 143 रनों की साझेदारी की थी।

इस मैच में मुंबई की टीम के लिए स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 51 गेंदों में 102 रन बना दिए थे। उनके अलावा तिलक वर्मा ने भी इस मैच में 32 गेंदों में 37 रन बनाए थे। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने अपने 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए थे। वहीं इसके बाद MI की टीम ने सिर्फ 3 विकेट खोकर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था।
4. सूर्यकुमार और नेहाल वढेरा :-
मुंबई इंडियंस की टीम के लिए इस मामले में चौथे स्थान पर नेहाल वढेरा और सूर्यकुमार की जोड़ी आती हैं। इस मैच में इन दोनों की जोड़ी ने अपनी टीम के लिए आईपीएल 2023 के सीजन में तीसरे विकेट के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के खिलाफ खेलते हुए 140 रन जोड़े थे।

इस मैच में मुंबई के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 35 गेंदों में 83 रन निकले थे। जबकि अन्य बल्लेबाज नेहाल वढेरा ने भी 34 गेंदों में 52 रन बनाए थे। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB की टीम ने अपने 6 विकेट खोकर 199 रन बनाए थे। इसके जवाब में तब MI की टीम ने अपने 4 विकेट खोकर 16.3 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।