IPL 2025: आईपीएल में बीते दिनों टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके विराट कोहली अभी काफी धूम मचा रहे हैं। तभी तो अब बंगलूरू में 23 मई को प्रस्तावित रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला मौसम खराब होने के कारण लखनऊ में शिफ्ट हो गया है। इस खबर के आने के बाद इस शहर में विराट के प्रशंसक खुशी से झूम उठे हैं। क्योंकि अब उन्हें एक नहीं, बल्कि दो बार अपने पसंदीदा खिलाड़ी का जलवा यहां पर देखने का मौका मिलेगा।
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर लखनऊ शहर में पहले से ही काफी उत्साह था। क्यूंकि यहां पर आगामी 27 मई को लखनऊ और बंगलूरू का मैच होना है। तभी तो विराट को यहां पर खेलता देखने के लिए इस मैच के टिकट काफी पहले ही बिक चुके हैं। इसके अलावा अब आगामी 23 मई को इकाना स्टेडियम में हैदराबाद और बंगलूरू का मैच विराट प्रसंशकों के लिए बोनस है।
बेंगलुरु आने से रोकी गई हैदराबाद की टीम :-

बीते मंगलवार शाम को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बंगलूरू के लिए उड़ान भरने वाली थी। लेकिन अब उन्हें लखनऊ में ही रुके रहने के लिए कह दिया गया है। अब 23 मई के मैच के लिए बंगलूरू टीम बुधवार को लखनऊ पहुंच जाएगी। क्यूंकि बेंगलुरु की टीम का बृहस्पतिवार को इकाना स्टेडियम में अभ्यास का शेड्यूल भी है। उनके अलावा इस दिन हैदराबाद की टीम भी यहां पर अभ्यास कर सकती है।

तभी तो पिछले तीन साल से आईपीएल के मैचों की मेजबानी करने वाले लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में अब पहली बार आठ मुकाबले खेले जाएंगे। क्यूंकि आईपीएल के पहले दो सत्रों में यहां पर लखनऊ सुपरजांयट्स के घरेलू मैदान में सात-सात लीग चरण के मैच खेले गए थे। वहीं इस सत्र में आईपीएल के मैचों में आई भीड़ को देखकर लगा था कि शायद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड लखनऊ को प्लेऑफ मुकाबले की मेजबानी दे दे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इसके बाद अब यहां एक अतिरिक्त मैच आने से स्टेडियम प्रबंधन भी उत्साहित है।
बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद :-
आईपीएल 2025 के सीजन में हम सभी यहां पर प्लेऑफ के मुकाबले की मेजबानी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। तभी तो अब इसके बाद भी हमें निराश होने की कोई जरुरत नहीं है।

क्योंकि अब प्रशंसक अपने पसंदीदा विराट कोहली को इकाना स्टेडियम एक नहीं, दो बार खेलते हुए देख सकते हैं। तभी तो अब हमें पूरी उम्मीद हैं कि इन मैचों को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक अपनी उपस्थित दर्ज कराएंगे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।