IPL Records: इस समय आईपीएल 2025 का सीजन खेला जा रहा है। तभी तो आईपीएल 2025 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से भी हरा दिया। इस मैच में जीत के लिए मिले 214 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 5 विकेट खोकर केवल 211 रन ही बना पाई थी। वहीं इस मैच में खेलते हुए आरसीबी की टीम ने अंतिम 2 ओवरों में 50+ रन बनाए थे। चलिए आईपीएल के इतिहास में उन टीमों के बारे में भी जान लेते हैं, जिन्होंने आखिरी 2 ओवरों में 50+ रन बनाए हैं।
1. RCB बनाम CSK, 2025 :-
आईपीएल 2025 के सीजन में बीते शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी की टीम के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में CSK के खिलाफ मैच में आरसीबी की टीम ने जब 17.4 ओवर में 157 के स्कोर पर अपना 5वां विकेट गंवा दिया तो इसके बाद क्रीज पर रोमारियो शेफर्ड बल्लेबाजी करने के लिए आए। तब उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 14 गेंदों में 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 54 रन बना डाले।

इसके अलावा उन्होंने टिम डेविड के साथ 55 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की। इस साझेदारी में से उन्होंने अकेले ही 53 रन बनाए। उनकी इस विस्फोटक पारी के चलते हुए आरसीबी की टीम ने 213/5 का स्कोर खड़ा किया था। इसके अलावा वह अब आरसीबी की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने अब दिग्गज क्रिस गेल को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने IPL 2013 में आरसीबी के लिए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।
2. DC बनाम GT, 2024 :-
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने साल 2024 के आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस की टीम के खिलाफ अपने निर्धारित 20 ओवर में खेलते हुए अपने 4 विकेट के नुकसान पर कुल 224 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। तब उस मैच में दिल्ली की टीम के लिए खेलते हुए ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स ने अपनी पारी के अंतिम 2 ओवर में 53 रन जोड़े थे।

वहीं इस मैच में अपनी शानदार डेथ बॉलिंग स्किल्स के लिए पहचाने जाने वाले मशहूर गेंदबाज मोहित शर्मा ने मैच के अंतिम 20वें ओवर में 31 रन लुटाए थे। वहीं इस मैच की बात करें तो तब गुजरात की टीम 220/8 का स्कोर ही बना पाई थी। इस मैच को गुजरात की टीम 4 रन से हार गई थी।
3. MI बनाम DC, 2024 :-
पिछले आईपीएल सीजन 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेलते हुए भी रोमारियो शेफर्ड काफी कमाल कर चुके हैं। तब उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाफ खेलते हुए केवल 10 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए थे। इसके अलावा इसी मैच में टिम डेविड ने भी सिर्फ 21 गेंदों में नाबाद 42 रन की पारी खेली थी।

वहीं तब इन दोनों की बल्लेबाजी के चलते हुए मुंबई की टीम ने अपनी पारी के अंतिम 2 ओवरों में 51 रन बनाए थे। इसके अलावा अपने पूरे ओवर खेले के बाद तब मुंबई की टीम 5 विकेट खोकर 234 रन का बड़ा स्कोर बना पाई थी। वहीं तब इस मैच को मुंबई इंडियंस की टीम ने 29 रनों से जीत लिया था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।