IPL 2025 Viewership Records: आईपीएल 2025 ने अपने 18वें सीज़न में इतिहास रच दिया है। क्यूंकि इस बार का यह आईपीएल सीजन अभी तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला आईपीएल संस्करण बन चुका है। वहीं इस आईपीएल सीजन ने टेलीविज़न और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म पर कुल मिलाकर 1 अरब दर्शकों तक अपनी पहुंच बनाई है। इसके अलावा इस बार आईपीएल ने 840 अरब मिनट का वॉच टाइम भी दर्ज किया है।
आईपीएल के 18वें सीज़न ने रचा इतिहास :-
यह आंकड़ा किसी भी T20 क्रिकेट में अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं इस आईपीएल की ऐतिहासिक उपलब्धि के पीछे सबसे बड़ा योगदान JioStar का रहा। वह इस सीज़न का एक्सक्लूसिव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग पार्टनर था। क्यूंकि इस बार ‘Generation Bold’ और ‘Generation Gold’ जैसे दोहरे नैरेटिव के साथ JioStar ने दर्शकों को एक नया अनुभव भी दिया था।

इस बार JioHotstar पर डिजिटल व्यूअरशिप ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। क्यूंकि इस प्लेटफॉर्म ने 23.1 अरब व्यूज और 384.6 अरब मिनट का वॉच टाइम दर्ज किया था, जो पिछले साल की तुलना में 29% अधिक है। इस बार सबसे खास बात यह रही है कि भारत में Connected TV (CTV) पर क्रिकेट देखने की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ी है। वहीं इस बार इसकी ग्रोथ 49% रही है। इसके चलते हुए अब लोग मोबाइल की जगह बड़े स्क्रीन पर आईपीएल देखना पसंद कर रहे हैं।
रिकॉर्ड रेटिंग के साथ छाया Star Sports :-
इस बार जहां डिजिटल ने नए रिकॉर्ड बनाए, वहीं Star Sports ने भी टेलीविज़न पर शानदार प्रदर्शन किया है। क्यूंकि इस चैनल ने 456 अरब मिनट का वॉच टाइम भी दर्ज किया और कोर डेमोग्राफिक में अब तक की सबसे ऊंची TV रेटिंग (TVR) भी पाई। इसके अलावा आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला इस पूरे सीज़न की जान रहा था। क्यूंकि इस फाइनल मैच ने JioStar प्लेटफॉर्म्स पर कुल 31.7 अरब मिनट का वॉच टाइम दर्ज किया था। इसके अलावा यह किसी भी T20 मैच के लिए अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा हैं।

इस बार आईपीएल फाइनल को टेलीविज़न पर 169 मिलियन दर्शकों ने देखा और 15 अरब मिनट का वॉच टाइम दर्ज हुआ था। इसके चलते हुए यह डिजिटल प्लेटफॉर्म JioHotstar पर यह मैच एक नया इतिहास बना गया। इसके अलावा 892 मिलियन वीडियो व्यूज, 55 मिलियन पीक कंकरेंसी, और 16.74 अरब मिनट का एंगेजमेंट, जिसके चलते हुए यह मैच T20 इतिहास का सबसे बड़ा डिजिटल इवेंट भी बन गया। वहीं इस बार आईपीएल 2025 का सीजन सिर्फ आंकड़ों के लिए नहीं, बल्कि कुछ ऐतिहासिक पलों के लिए भी याद किया जाएगा।

इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरकार अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत ली। इसके चलते हुए विराट कोहली का सालों पुराना सपना भी पूरा हो गया। वहीं इस बार केवल 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने शतक लगाकर सभी को चौंका दिया और आईपीएल इतिहास के सबसे युवा शतकवीर बन गए। इसके अलावा JioStar ने इस बार दर्शकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए MaxView 2.0, स्वाइप नेविगेशन, FAST चैनल्स, वॉयस-इनेबल्ड सर्च, और 12 भारतीय भाषाओं में VOD कंटेंट जैसी तकनीकों को शामिल किया था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।