IPL 2025 में लगातार संघर्ष कर रही मुंबई इंडियंस को राहत की एक बड़ी खबर मिली है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चोट से उबरने के बाद टीम के साथ वापसी कर ली है। RCB के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले से पहले बुमराह वानखेड़े स्टेडियम में टीम के अभ्यास सत्र से जुड़े, जहां उनकी मुलाकात पुराने साथी ट्रेंट बोल्ट से हुई। इस भावुक पल को मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर साझा किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
जनवरी से बाहर थे बुमराह, अब खुद दी वापसी की पुष्टि
जसप्रीत बुमराह जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ की चोट के कारण मैदान से बाहर हो गए थे। यह चोट इतनी गंभीर थी कि वह न सिर्फ उस टेस्ट के बाकी दिन खेल पाए, बल्कि इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और फरवरी-मार्च में हुए चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर रहे।
चोट से उबरने के लिए उन्हें पांच हफ्तों का विश्राम और फिर नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई थी। हालांकि उनकी वापसी को लेकर बीसीसीआई या एनसीए की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था, लेकिन अब बुमराह ने खुद ट्रेंट बोल्ट से बात करते हुए कहा, “Finally got the clearance”। इस वाक्य ने फैंस को यह साफ संदेश दे दिया कि टीम इंडिया का यह स्पीडस्टार अब पूरी तरह फिट है।
ट्रेंट बोल्ट से गर्मजोशी से मिले बुमराह
वानखेड़े स्टेडियम में जसप्रीत बुमराह जब मुंबई इंडियंस के कैंप में पहुंचे तो ट्रेंट बोल्ट से उनकी मुलाकात काफी भावुक और गर्मजोशी भरी रही। इस दौरान बुमराह के साथ उनकी पत्नी संजना गणेशन और उनका बेटा अंगद भी मौजूद थे। इस मुलाकात की तस्वीरों और वीडियो ने फैंस को भावुक कर दिया और सोशल मीडिया पर एक सकारात्मक माहौल बना।
IPL 2025 में संघर्ष कर रही है मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस की बात करें तो टीम ने अब तक चार में से केवल एक मुकाबला जीता है। रोहित शर्मा की अगुआई में टीम को जीत की सख्त जरूरत है और ऐसे में बुमराह की वापसी टीम के लिए किसी बूस्टर डोज से कम नहीं होगी। उनकी तेज गेंदबाजी, डेथ ओवर्स में सटीक यॉर्कर और विकेट लेने की काबिलियत मुंबई को मुश्किल से निकाल सकती है।
पिछला IPL भी मिस कर चुके हैं बुमराह
गौरतलब है कि बुमराह ने इससे पहले 2023 का पूरा IPL भी पीठ की गंभीर चोट के चलते नहीं खेला था। उन्हें सर्जरी तक करानी पड़ी थी। अब जब वह 165 विकेट के साथ आईपीएल के सबसे घातक गेंदबाजों में शामिल हैं, उनकी वापसी का वक्त बिल्कुल सही माना जा रहा है।
क्या RCB के खिलाफ खेलेंगे बुमराह?
पहले ऐसी अटकलें थीं कि बुमराह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वापसी कर सकते हैं, लेकिन अब उनकी मौजूदगी ने RCB के खिलाफ खेलने की उम्मीदों को नया बल दिया है। हालांकि, मुंबई इंडियंस की ओर से अब तक उनकी प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन फैंस को पूरी उम्मीद है कि यह ‘ट्रंप कार्ड’ अब मैदान पर वापसी करेगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।