IPL 2025 से पहले KKR के कैंप में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम इस बार आईपीएल 2025 में अपने खिताब को डिफेंड करने उतरेगी। इसके लिए टीम जमकर तैयारियां कर रही है। इस सीजन के लिए KKR ने अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया है, जबकि वेंकटेश अय्यर को उपकप्तानी सौंपी गई है लेकिन टूर्नामेंट से पहले टीम कैंप में जो नजारा दिखा, उसने सबको चौंका दिया। एक इंट्रा-स्क्वॉड मैच में वेंकटेश अय्यर को रहाणे के सामने कप्तान बना दिया गया।
रहाणे के सामने वेंकटेश अय्यर बने कप्तान

कोलकाता नाइट राइडर्स के इस इंट्रा-स्क्वॉड मुकाबले में खिलाड़ियों को दो टीमों में बांटा गया। टीम पर्पल की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में थी, जबकि टीम गोल्ड की कप्तानी वेंकटेश अय्यर को दी गई। मुकाबला हाई-स्कोरिंग रहा, जिसमें केकेआर के बड़े सितारों ने जमकर धूम मचाई। रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर की बल्लेबाजी ने सभी को प्रभावित किया।
वेंकटेश अय्यर ने कप्तानी पारी खेली
वेंकटेश अय्यर ने टीम गोल्ड की कप्तानी करते हुए 26 गेंदों में 61 रन ठोके और रिटायर्ड आउट हुए। उनके अलावा, लवनिथ सिसौदिया ने 24 गेंदों पर 46 रन की आतिशी पारी खेली, जबकि रमनदीप सिंह ने 13 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाए। टीम गोल्ड ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 215 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
रिंकू-रसेल का धमाका
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम पर्पल ने 15.4 ओवर में ही 4 विकेट पर 216 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की जीत के हीरो रहे रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और क्विंटन डी कॉक। रिंकू सिंह ने 33 गेंदों पर नाबाद 77 रन ठोक दिए, जबकि आंद्रे रसेल ने 23 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। इससे पहले, क्विंटन डी कॉक ने भी 22 गेंदों पर 52 रन की विस्फोटक पारी खेलकर शानदार शुरुआत दिलाई।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।