KKR New Jersey For IPL 2025: केकेआर की टीम ने आईपीएल 2025 से पहले अभी तक अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है। लेकिन इस बीच उन्होंने टूर्नामेंट से पहले अपनी नई जर्सी की एनाउंसमेंट कर दी है। इस समय आईपीएल 2025 के सीजन की तैयारियां काफी जोरों-शोरों से चल रही हैं।
तभी तो इस समय एक के बाद एक फ्रेंचाइजी अपनी नई जर्सी लॉन्च कर रही हैं। वहीं अब इसके चलते हुए मौजूदा चैंपियन रही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने भी अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है। इसमें अब 2 नहीं बल्कि 3 स्टार दिखाई देने वाले हैं। अब इस फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए इस बात की आधिकारिक घोषणा की है
KKR ने शेयर किया वीडियो :-
आईपीएल 2024 के सीजन की विजेता रही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है। इसके लिए केकेआर की टीम ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है। इस वीडियो में उन्होंने अपनी नई जर्सी को जारी किया है।
In the 𝟯-𝗦𝘁𝗮𝗿𝗿𝗲𝗱 (𝗞)𝗻𝗶𝗴𝗵𝘁 𝗦𝗸𝘆 lies the greatest championship story from the city of joy ⭐️⭐️⭐️
🚨 2025 NEW JERSEY LAUNCHED: Buy it from 👉 https://t.co/BJP0u8H2x9 pic.twitter.com/aEbfYjh429
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 3, 2025
तभी तो इस टीम की जर्सी में अब 2 नहीं बल्कि 3 स्टार्स रहने वाले हैं। उन्होंने यह इसलिए किया है क्यूंकि उनके पास अब 3 ट्रॉफीज हैं। तभी तो ‘करबो-लरबो जीतबो रे’ के स्लोगन के साथ यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
KKR ने जीती हैं 3 आईपीएल ट्रॉफी :-
केकेआर की टीम ने अभी तक आईपीएल के इतिहास में कुल 3 ट्रॉफी जीती हुई हैं। इस टीम ने आईपीएल की पहली ट्रॉफी साल 2012 में और दूसरी 2014 में जीती थी। वहीं उस समय इस टीम की कमान गौतम गंभीर के हाथों में थी।

इसके बाद इस फ्रेंचाइजी ने अपनी तीसरी ट्रॉफी आईपीएल 2024 में जीती है। वहीं इस समय गौतम गंभीर टीम के मेंटॉर थे। इस सीजन में टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे थे। इस सीजन में KKR की टीम ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर इस तीसरी ट्रॉफी को उठाया था।
KKR ने अभी तक नहीं किया है अपने कप्तान का ऐलान :-
आगामी 22 मार्च से आईपीएल 2025 के सीजन की शुरुआत होने वाली है। लेकिन अभी तक भी इस टीम ने अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है। इस बार श्रेयस अय्यर ने टीम को ट्रॉफी जिताने के बाद मेगा ऑक्शन में जाने का फैसला किया था। वहीं उनको इस बार पंजाब किंग्स ने खरीदकर अपनी टीम का कप्तान बना दिया है।

इसके बाद से ही अभी तक इस बात का सस्पेंस बना हुआ है कि इस सीजन में केकेआर की टीम की कप्तानी कौन सा खिलाड़ी करने वाला है। इस बीच अब यदि एक रिपोर्ट्स की मानें तो अजिंक्य रहाणे केकेआर टीम की कमान संभाल सकते हैं। लेकिन अभी तब भी इस मामले में कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।