KKR vs RCB: IPL 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमों के बीच पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला गया। RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और KKR ने 20 ओवरों में 174/8 का स्कोर खड़ा किया।
रहाणे का तूफान, लेकिन मिडिल ऑर्डर लड़खड़ाया

KKR की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, क्योंकि क्विंटन डी कॉक (4) पहले ही ओवर में जोश हेजलवुड का शिकार हो गए। हालांकि, इसके बाद अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
सुनील नारायण 26 गेंद में 44 रनों की आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और केकेआर को तेज़ शुरुआत दिलाई। उनके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 180.64 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 31 गेंदों में 56 रनों की अहम पारी खेलकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।
हालांकि, मिडिल ऑर्डर बुरी तरह लड़खड़ा गया। वेंकटेश अय्यर (6), आंगक्रिश रघुवंशी (30), रिंकू सिंह (12) और आंद्रे रसेल (4) जल्दी-जल्दी आउट हो गए। रामंदीप सिंह (6*) और स्पेंसर जॉनसन (1*) ने आखिर में टीम को 174/8 तक पहुंचाया।
RCB के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

RCB की गेंदबाजी प्रभावशाली रही। क्रुणाल पंड्या (4-0-29-3) ने KKR के मध्यक्रम को झकझोर दिया। जोश हेजलवुड (4-0-22-2) ने नई गेंद से कहर बरपाया तो वहीं, यश दयाल (3-0-25-1) और रसीख सलाम (3-0-35-1) ने भी विकेट चटकाए। हालांकि, सुयश शर्मा (4-0-47-1) महंगे साबित हुए।
क्या KKR का स्कोर काफी होगा?
KKR ने 8.70 के रन रेट से 174 रन बनाए, लेकिन सवाल यह है कि क्या यह स्कोर RCB की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप के सामने टिक पाएगा? RCB के पास विराट कोहली, फिल साल्ट, कप्तान रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन और टिम डेविड जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं, जो इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकते हैं।
अब देखना यह होगा कि KKR के गेंदबाज इस स्कोर का बचाव कर पाते हैं या नहीं। क्या कोहली और कंपनी इस लक्ष्य को चेज़ कर पाएगी या KKR अपने घरेलू मैदान पर जीत दर्ज करेगी? सभी की नजरें अब दूसरी पारी पर टिकी हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।