नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार, 18 मई 2025 को खेले गए आईपीएल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर केएल राहुल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 60 गेंदों में शानदार शतक जड़ा।
यह उनके आईपीएल करियर का पांचवां शतक है और दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहला। राहुल की इस पारी ने न केवल टीम को मजबूत शुरुआत दी, बल्कि उन्हें आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंचा दिया।
आईपीएल में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

केएल राहुल अब आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर हैं और उन्होंने यह शतक दिल्ली कैपिटल्स के लिए लगाया, जबकि इससे पहले वह पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए भी शतक जड़ चुके हैं।
विराट कोहली – 8 शतक
जोस बटलर – 7 शतक
क्रिस गेल – 6 शतक
केएल राहुल – 5 शतक
एक साथ चार बल्लेबाजों को किया पीछे
केएल राहुल ने अपने टी20 करियर का 7वां शतक लगाया है। इसी के साथ उन्होंने भारत के लिए टी20 क्रिकेट में शतक जड़ने के मामले में संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल को पीछे कर दिया है। इन चारों बल्लेबाजों ने टी20 क्रिकेट में कुल 6-6 शतक लगाए हैं। भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 9 शतक विराट कोहली ने लगाए हैं।
टी20 क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों के शतक
टी20 क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा लगाए गए शतकों की लिस्ट में राहुल चौथे स्थान पर हैं, जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
विराट कोहली – 9 शतक
रोहित शर्मा – 8 शतक
अभिषेक शर्मा – 7 शतक
केएल राहुल – 7 शतक
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।