Mohammad Shami sister caught MNREGA scheme scam: इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बहन शबीना पर फर्जीवाड़े के आरोप लगे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार शमी की बहन शबीना का नाम मनरेगा स्कीम (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) में मजदूर के तौर पर पंजीकृत है और वह बिना मजदूरी किए पैसा ले रहीं हैं। इस बीच अब शबीना के साथ-साथ उनके ससुराल पक्ष के लोगों के नाम भी इस फर्जीवाड़े में सामने आए हैं।
पलोला गांव का है यह मामला :-
इस मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बहन शबीना अमरोहा जिले के पलोला गांव में रहती हैं। वहीं इस गांव की प्रधान शबीना की सास गुले आयशा हैं।
वहीं अब जी न्यूज के अनुसार गुले आयशा ने शबीना समेत कई अन्य परिवार के सदस्यों के मनरेगा जॉब कार्ड बनवा रखे हैं। तभी तो अब इस स्कीम के तहत शबीना के खाते में लगभग 70,000 रुपये आए हैं। इसके अलावा यहां पर काफी बड़े पैमाने पर सरकारी धन के दुरुपयोग करने का मामला भी सामने आया है।
अब परिवार से की जाएगी रिकवरी :-
कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश के अमरोहा में जोया ब्लाक के गांव पलोला में मनरेगा मजदूरी के लिए लगभग 657 जॉब कार्ड बने थे। लेकिन इनमें से इस समय केवल 150 कार्ड ही सक्रिय हैं।

वहीं इस सूचि में 477 नंबर पर शमी की बहन शबीना का नाम दर्ज था। उनका यह पंजीकरण 4 जनवरी, 2021 को हुआ था। लेकिन अब इस घोटाले के सामने आने के बाद इससे संबंधित अधिकारी शबीना के परिवार से ही इसके भुगतान की रिकवरी की तैयारी में भी जुट गई है।
IPL 2025 में खेल रहे हैं शमी :-
इस समय आईपीएल 2025 के सीजन में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी खेल रहे हैं। इस सीजन वह अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

वहीं इस साल पहले मैच में खेलते हुए उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 33 रन देकर 1 विकेट भी हासिल किया था। लेकिन पिछले आईपीएल सीजन में वह गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा उन्होंने अपने पूरे आईपीएल करियर में 111 मैचों में खेलते हुए 26.91 की गेंदबाजी औसत के साथ 128 विकेट लिए हैं।
मोहम्मद शमी का अंतरराष्ट्रीय करियर :-
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अभी तक 64 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 27.71 की गेंदबाजी औसत के साथ 229 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 12 बार 4 विकेट हॉल और 6 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है।

इसके अलावा इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 56 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है। जबकि वनडे फॉर्मेट में इस खिलाड़ी ने अभी तक 108 मैचों में खेलते हुए 24.05 की गेंदबाजी औसत के साथ कुल 206 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 57 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है। वहीं टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इस खिलाड़ी ने अभी तक 25 मैच में 27 विकेट लिए हैं।