IPL में लक्ष्य का पीछा करना अक्सर एक मुश्किल चुनौती माना जाता है, लेकिन जब बात विराट कोहली जैसे बल्लेबाज की हो, तो टारगेट चेज करना उनके लिए जैसे बाएं हाथ का खेल लगता है। वर्षों से IPL में कोहली ने कई मौकों पर यह साबित भी किया है।
यही वजह है कि सफल रन चेज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में उनका नाम शिखर पर है। आइए एक नजर डालते हैं IPL इतिहास में सफल रन चेज के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों पर।
5. रोहित शर्मा – 1749 रन (65 पारियां)

हिटमैन के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर रोहित शर्मा ने अपनी 65 पारियों में 1749 रन बनाकर इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर अपनी जगह बनाई है। लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सामने वाले गेंदबाजों की जमकर कुटाई की है और मैच को एकतरफा ख़त्म करने की पूरी क्षमता रखते हैं।
4. सुरेश रैना – 1825 रन (63 पारियां)
‘Mr. IPL’ कहे जाने वाले सुरेश रैना ने 63 पारियों में 1825 रन बनाकर चौथे नंबर पर जगह बनाई है। रैना लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स की रीढ़ रहे हैं और लक्ष्य का पीछा करते वक्त हमेशा भरोसेमंद रहे हैं।
3. गौतम गंभीर – 1988 रन (56 पारियां)
दिल्ली के कप्तान रह चुके गंभीर ने भी रन चेज में खुद को साबित किया है। उन्होंने 56 पारियों में 1988 रन बनाए हैं और तीसरे स्थान पर काबिज हैं। गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार खिताब भी जीता।
2. शिखर धवन – 2159 रन (53 पारियां)
स्टाइलिश लेफ्ट हैंडर शिखर धवन इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। धवन ने 53 पारियों में 2159 रन बनाए हैं। टारगेट का पीछा करते वक्त धवन की कंसिस्टेंसी और क्लास दोनों देखने लायक रही हैं।
1. विराट कोहली – 2340 रन (61 पारियां)

किंग कोहली ने IPL में जितने रन बनाए हैं, उतना कोई और बल्लेबाज उनके आसपास भी नहीं है। सफल रन चेज में भी कोहली का जलवा बरकरार है। उन्होंने 61 पारियों में 2340 रन जड़े हैं। विराट IPL इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Diges Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।