IPL Records: इस समय आईपीएल 2025 का सीजन एक बार फिर से शुरू हो गया है। वहीं आईपीएल 2025 सीजन के 68वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 110 रनों के बड़े अंतर से हराकर अपने अभियान को समाप्त किया है। इस मुकाबले में खेलते हुए हैदराबाद टीम के कप्तान पैट कमिंस 2 ओवर में बिना विकेट के 25 रन खर्च करते हुए काफी महंगे रहे थे। इसके बावजूद भी वह आईपीएल के इतिहास में 2 संस्करणों में बतौर कप्तान सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अलावा चलिए अन्य कप्तानों के गेंदबाजी आंकड़ों पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
1. IPL 2008 में शेन वॉर्न :-
आईपीएल के इतिहास के एक संस्करण में बतौर कप्तान सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अभी तक ऑस्ट्रेलिया के दिंवगत स्पिनर शेन वॉर्न के नाम पर ही दर्ज है। क्यूंकि उन्होंने साल 2008 के आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए कुल 19 विकेट लिए थे।

इसके अलावा उन्होंने तब अपनी कप्तानी में राजस्थान की टीम को आईपीएल का खिताब भी जीताया था। उस सीजन में खेलते हुए उन्होंने 15 मैचों में 21.26 की गेंदबाजी औसत और 7.76 की इकॉनमी रेट से ये विकेट लिए थे। वहीं उस सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 4 विकेट लेना रहा था।
2. IPL 2024 में पैट कमिंस :-
इस मामले में दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान पैट कमिंस आते हैं। क्यूंकि उन्होंने साल 2024 के आईपीएल सीजन में हैदराबाद टीम की कप्तानी करते हुए कुल 18 विकेट लिए थे।

वहीं उस सीजन में उन्होंने 16 मैचों में 31.44 की गेंदबाजी औसत और 9.27 की इकॉनमी से ये सभी विकेट लिए थे। उस सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 43 रन देकर 3 विकेट लेना रहा था। इसके अलावा उस सीजन में उनकी कप्तानी में हैदराबाद की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन तब केकेआर की टीम के हाथों उनको हार मिली थी।
3. IPL 2010 में अनिल कुंबले :-
इस मामले में तीसरे पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का नाम आता है। क्यूंकि उन्होंने साल 2010 के आईपीएल सीजन में आरसीबी टीम की कप्तानी करते हुए कुल 17 विकेट लिए थे। उस समय उन्होंने अपनी कप्तानी में आरसीबी की टीम को प्लेऑफ में भी पहुंचाया था।

वहीं उस सीजन में उन्होंने 16 मैचों में 23.94 की गेंदबाजी औसत और 6.42 की इकॉनमी से इन विकटों को लिया था। तब उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 रन देकर 5 विकेट लेना रहा था। इसके अलावा यह अभी तक आईपीएल के इतिहास में चौथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी है।
4. IPL 2025 में पैट कमिंस :-
आईपीएल के इतिहास के एक संस्करण में बतौर कप्तान सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर भी SRH के कप्तान पैट कमिंस ही हैं। क्यूंकि उन्होंने इस मौजूदा संस्करण में भी हैदराबाद टीम की कप्तानी करते हुए कुल 16 विकेट ले लिए हैं।

वहीं इस सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 28.12 की गेंदबाजी औसत और 9.06 की इकॉनमी रेट के साथ इन विकटों को लिया है। इस मौजूदा सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 3 विकेट लेना रहा था। लेकिन अपनी कप्तानी में वह इस सीजन में अपनी टीम को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं करवा पाए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।