IPL Records: इस समय आईपीएल 2025 का सीजन खेला जा रहा है। इसमें खेलते हुए कई टीमों के खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं। इसी बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आईपीएल में बतौर कप्तान किन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
1. शेन वॉर्न :-
आईपीएल की लीग में बतौर कप्तान सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न के नाम पर हैं। आईपीएल में इस दिग्गज गेंदबाज ने साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का नेतृत्व किया था। तब उन्होंने अपनी कप्तानी में इस टीम को खिताब भी दिलाया था।

शेन वॉर्न ने आईपीएल में कुल 55 मैच खेले थे। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 25.38 की शानदार गेंदबाजी औसत और 7.27 की इकॉनमी के साथ 57 विकेट लिए थे। इस दौरान खेलते हुए उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल भी लिया था। आईपीएल में खेलते हुए उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 4 विकेट लेना भी रहा था।
2. अनिल कुंबले :-
आईपीएल की लीग में बतौर कप्तान सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले दूसरे पायदान पर आते हैं। इस लीग में खेलते हुए उन्होंने रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की कप्तानी की थी।

कुंबले ने RCB के लिए खेले 42 मैचों में 23.51 की गेंदबाजी औसत और 6.57 की इकॉनमी से 45 विकेट लिए थे। इनमें से उन्होंने 30 विकेट बतौर कप्तान लिए थे। वहीं आईपीएल में वह 1 बार 5 और 4 बार 4 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 रन देकर 5 विकेट लेना भी रहा था।
3. रविचंद्रन अश्विन :-
इस सूचि में भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन तीसरे नंबर पर आते हैं। इस बीच उन्होंने IPL में 5 टीमों का प्रतिनिधित्व भी किया है। इनमें वह चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK), RR, दिल्ली कैपिटल्स (DC), पंजाब किंग्स (PBKS) और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम की तरफ से खेले हैं।

इसके अलावा दुनिया की सबसे बड़ी और पॉपुलर क्रिकेट लीग आईपीएल में उन्होंने कुल 214 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 29.79 की गेंदबाजी औसत और 7.13 की इकॉनमी से 182 विकेट लिए हैं। वहीं इनमें से 30 विकेट उन्होंने बतौर कप्तान लिए हैं। आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 34 रन देकर 4 विकेट लेना भी रहा है।
4. हार्दिक पांड्या :-
आईपीएल की लीग में बतौर कप्तान सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में MI के कप्तान हार्दिक पांड्या इस समय चौथे पायदान पर हैं। इसके अलावा आईपीएल में वह अभी तक 2 टीमों की तरफ से भी खेल चुके हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल में कुल 138 मैच खेले हैं।

इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 33.01 की गेंदबाजी औसत और 9.06 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 66 विकेट लिए हैं। इनमें से उन्होंने 24 विकेट बतौर कप्तान लिए हैं। जबकि आईपीएल में उन्होंने 129 पारियों में खेलते हुए 28.49 की बल्लेबाजी औसत और 144.83 की स्ट्राइक रेट से 2,536 रन भी बनाए हैं। इस बीच हमें उनके बल्ले से 10 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।