CSK vs MI, IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। पहले ही मुकाबले में उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) को चार विकेट से हराया। हालांकि, इस मैच में एक दिलचस्प पल तब आया जब फैंस को उम्मीद थी कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) छक्का लगाकर मैच फिनिश करेंगे, लेकिन रचिन रविंद्र ने धोनी से वो मौका छीन लिया।
रचिन रविंद्र मौजूदा समय में क्रिकेट जगत के सबसे होनहार खिलाड़ियों में से एक हैं और न्यूजीलैंड टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन चुके हैं। IPL 2025 में CSK ने उन पर भरोसा जताया और उन्होंने पहले ही मैच में इसे सही साबित किया।
मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को 156 रनों का लक्ष्य दिया था, जो ज्यादा मुश्किल नहीं था। लेकिन बीच के ओवरों में CSK ने कुछ अहम विकेट गंवा दिए, जिससे मुकाबला रोमांचक हो गया। आखिरी ओवर में टीम को 4 रनों की जरूरत थी और स्ट्राइक पर थे MS धोनी और रचिन रविंद्र।
जब धोनी के विनिंग शॉट की उम्मीद टूटी
CSK फैंस को उम्मीद थी कि धोनी एक बार फिर अपना सिग्नेचर विनिंग शॉट खेलकर टीम को जीत दिलाएंगे। लेकिन पहली ही गेंद पर रचिन रविंद्र ने मिचेल सैंटनर की बॉल को स्टैंड्स में भेज दिया और चेन्नई को जीत दिला दी।
हालांकि, इस शॉट को लेकर CSK फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही। एक तरफ वे जीत से खुश थे, लेकिन दूसरी तरफ वे चाहते थे कि धोनी अपने अंदाज में मुकाबला खत्म करें।
𝙁𝙞𝙣𝙞𝙨𝙝𝙞𝙣𝙜 𝙬𝙞𝙩𝙝 𝙖 𝘽𝘼𝙉𝙂 💪
Rachin Ravindra takes #CSK to a win over #MI with a brilliant maximum 💛
Scorecard ▶ https://t.co/QlMj4G7kV0#TATAIPL | #CSKvMI | @ChennaiIPL pic.twitter.com/rVjsGQOHyD
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
धोनी ने दिया रचिन रविंद्र को खास संदेश
मैच के बाद जब CSK खिलाड़ियों का जश्न चल रहा था, तब महेंद्र सिंह धोनी ने रचिन रविंद्र को कुछ खास सलाह दी। धोनी का अनुभव और उनकी क्रिकेटिंग समझ यंगस्टर्स के लिए हमेशा सीखने का मौका होती है। रचिन रविंद्र का यह आईपीएल सीजन शानदार रहने की उम्मीद है, और धोनी के मार्गदर्शन में वह और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
मुंबई इंडियंस की हार का सिलसिला जारी
मुंबई इंडियंस के लिए सीजन की शुरुआत एक बार फिर हार के साथ हुई। दिलचस्प बात यह है कि 2013 से लेकर अब तक MI ने हर सीजन में अपना पहला मैच गंवाया है, लेकिन इस दौरान उन्होंने 5 बार खिताब भी जीता है। ऐसे में देखना होगा कि क्या इस बार भी वे इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए चैंपियन बनेंगे या नहीं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।