Mumbai Indians: आईपीएल 2025 सीजन के लिए अपने पुराने गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को खरीदने के लिए जान लगा देगी मुंबई इंडियंस
Mumbai Indians: इस बार 5 बार की चैंपियन एमआई की नजरें ऑक्शन में अपने एक पुराने खिलाड़ी को फिर से टीम के साथ जोड़ने पर रहेगी।
Mumbai Indians: इस बार 5 बार की चैंपियन एमआई की नजरें ऑक्शन में अपने एक पुराने खिलाड़ी को फिर से टीम के साथ जोड़ने पर रहेगी। क्यूंकि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए पिछला आईपीएल 2024 का सीजन काफी निराशाजनक रहा था। वहीं पिछले सीजन रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने के कारण एमआई विवादों में घिरी रही थी।
तभी तो इस सब का असर उस सीजन में टीम (Mumbai Indians) के प्रदर्शन पर भी साफ दिखा था। इसके अलावा मुंबई (Mumbai Indians) की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी। क्यूंकि इस बार होने वाले सीजन से पहले उन्होंने विवाद और असफलता के चलते हुए काफी कुछ सीखा है। इसके अलावा इस आगामी सीजन से पहले हेड कोच के रुप में माहेला जयवर्धने की वापसी हो गई है।
वहीं इस सीजन के लिए मुंबई की टीम ने रोहित, बुमराह, सूर्या, हार्दिक जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ तिलक वर्मा को भी रिटेन किया गया है। इसके अलावा मुंबई (Mumbai Indians) की यह रिटेंशन आम सहमति के साथ हुई है। तो अब इस बात को लेकर या कप्तानी को लेकर खिलाड़ियों के बीच कोई विवाद नहीं है।
वहीं इस बार 5 बार की चैंपियन एमआई की नजरें अब आगामी सीजन में खिताब जीतने पर होगी। तभी तो एमआई ऑक्शन में जबरदस्त रणनीति के साथ उतरने वाली है। लेकिन इस बार मुंबई की टीम नीलामी में अपने एक पुराने खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगा सकती है।
ट्रेंट बोल्ट पर Mumbai Indians लुटाएगी पैसा :-
आईपीएल 2025 के लिए इस बार मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली है। क्यूंकि इस मेगा नीलामी में एमआई न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को टारगेट कर सकती है। वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बोल्ट शुरुआती ओवरों में विकेट लेने के लिए काफी मशहूर हैं।
इसके अलावा इस बार एमआई (Mumbai Indians) उन्हें खरीद लेती है तो बुमराह के साथ उनकी जोड़ी लीग की सबसे खतरनाक जोड़ी बन जाएगी। इसके चलते हुए मुंबई टीम की ताकत बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी। क्यूंकि तब बुमराह और बोल्ट की गेंदबाजी से बचना विपक्षी टीम के लिए आसान नहीं होने वाला है।
एमआई के लिए भी खेल चुके है बोल्ट :-
न्यूजीलैंड की टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम कोई नई नहीं है। क्यूंकि इससे पहले भी वह साल 2020 और 2021 दो सीजन मुंबई की टीम के लिए खेल चुके हैं। वहीं इन दो सीजन में इस टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने 29 मैच में 38 विकेट झटके थे।
इसके अलावा उस साल 2020 में एमआई (Mumbai Indians) को चैंपियन बनाने में बोल्ट की बड़ी भूमिका रही थी। लेकिन साल 2022 के सीजन से पहले मुंबई की टीम ने उनको रिलीज कर दिया था। वहीं इस बार फिर से आगामी सीजन से पहले मुंबई (Mumbai Indians) की टीम उनको दोबारा से अपनी टीम के साथ जोड़ सकती है।
राजस्थान रॉयल्स ने किया रिलीज :-
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने ट्रेंट बोल्ट को साल 2022 के सीजन से पहले खरीदा था। वहीं इन 3 सालोँ में उन्होंने इस टीम के लिए खेलते हुए 42 मैच में 45 विकेट लिए है। लेकिन इस आगामी सीजन आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने उनको रिलीज कर दिया है।
वहीं अगर हम बोल्ट के आईपीएल करियर पर बात करें तो इस गेंदबाज ने 104 मैच में 121 विकेट लिए है। इस समय ट्रेंट बोल्ट मौजूदा समय के बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। क्यूंकि उनके पास पेस, स्विंग, बाउंस और यॉर्कर है जो उनको दूसरे तेज गेंदबाजों से ज्यादा खतरनाक बनाती है। लेकिन मुंबई की टीम के अलावा दूसरी टीमें भी उनपर इस बार होने वाले मेगा ऑक्शन में बोली लगाती हुई नजर आएंगी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।