Mumbai Indians replacement for Jasprit Bumrah: इस समय आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस की टीम के लिए उनके स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट चिंता का सबब बनी हुई है। क्यूंकि पिछले कुछ दिनों से ही एक रिपोर्ट में यह खबर सामने आई है कि यह 31 वर्षीय स्टार पेसर शुरुआती 4-5 मैचों में इस टीम का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं।

इस बीच अब वह एनसीए से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद ही इस टूर्नामेंट में शिरकत कर सकेंगे। इस स्टार तेज गेंदबाज की चोट काफी गंभीर है। इसी वजह से अब मुंबई का यह स्टार खिलाड़ी पिछले 3 महीने से क्रिकेट से दूर हैं। यह भारतीय तेज गेंदबाज अपनी पीठ की समस्या से भी जूझ रहा है। तभी तो अब ऐसे में अगर वह 18वें आईपीएल सीजन में खेलने के लिए फिट नहीं हो पाते हैं तो 3 ऐसे प्लेयर हैं जो उनकी जगह ले सकते हैं।
बुमराह को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी:-
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज पिछले दिनों बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में दिखाई दिए थे। वह यहां पर अपने रेगुलर फिटनेस चेकअप के लिए पहुंचे थे। क्यूंकि इस समय यह यॉर्कर स्पेशलिस्ट अपनी बैक इंजरी से रिकवर कर रहा है। इसके लिए एनसीए के सभी डॉक्टर बुमराह के रिहैब में मदद कर रहे हैं।

इस बीच लेकिन यह कहना काफी मुश्किल है कि वह कब तक फिट हो पाएंगे। इसके लिए उनपर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। इस बीच अगर इस बार यह दाएं हाथ का स्टार तेज गेंदबाज आईपीएल 2025 से बाहर होता है तो मुंबई इंडियंस की टीम के पास उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर तीन तगड़े विकल्प मौजूद हैं।
संदीप वॉरियर:-

केरल की टीम का यह स्टार तेज गेंदबाज है। उन्होंने अपना पिछला आईपीएल सीजन गुजरात टाइटंस के लिए खेला था। तब उनको इस टीम ने मोहम्मद शमी की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया था। उन्होंने तब 5 मैचों में कुल 6 विकेट हासिल किए थे। इस खिलाड़ी ने 10 आईपीएल मैचों में खेलते हुए कुल 10 ही विकेट लिए हैं।
नवदीप सैनी:-

इस बार हुए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में नवदीप सैनी अनसोल्ड रह गए थे। इस बार उनका बेस प्राइस 75 लाख था। इस समय यह तेज गेंदबाज भारतीय टीम से भी बाहर हैं। उन्होंने 32 आईपीएल मैचों में खेलते हुए कुल 23 विकेट लिए हैं।
कार्तिक त्यागी:-

पिछले आईपीएल सीजन में यह तेज गेंदबाज गुजरात टाइटंस की टीम के साथ जुड़े हुए थे। लेकिन इस बार हुए मेगा ऑक्शन में वह अनसोल्ड रहे थे। इस बीच हम अगर उनके क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 20 आईपीएल मैचों में खेलते हुए कुल 15 विकेट अपने नाम किए हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।