No Jasprit Bumrah For MI vs RCB IPL Clash? Mahela Jayawardene Shares Update: मुंबई इंडियंस (MI) को IPL 2025 में अपने शुरुआती मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। पांच बार की चैंपियन टीम की इस हार का एक बड़ा कारण जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी भी रही, क्योंकि टीम 156 रन का बचाव नहीं कर सकी। अब मुंबई इंडियंस के अगले मैचों को लेकर फैंस बुमराह की उपलब्धता पर नजरें गड़ाए बैठे हैं, लेकिन हालिया अपडेट से उनके जल्द वापसी की उम्मीदें कम होती दिख रही हैं।
हेड कोच जयवर्धने ने दी बुमराह की फिटनेस पर ताजा जानकारी
मुंबई इंडियंस का तीसरा मुकाबला 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ है, जबकि 7 अप्रैल को टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ेगी। इससे पहले खबरें आई थीं कि बुमराह शुरुआती तीन मुकाबलों के बाद वापसी कर सकते हैं, लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा।
MI के हेड कोच महेला जयवर्धने ने बुमराह की फिटनेस को लेकर कहा, “टीम के सभी खिलाड़ी उपलब्ध हैं, सिर्फ बुमराह को छोड़कर। जैसा कि मैंने पहले भी कहा था, वह अपनी रिकवरी प्रोसेस से गुजर रहे हैं। अभी तक सब कुछ सही लग रहा है, लेकिन नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) की ओर से कोई निश्चित समय सीमा नहीं दी गई है। इसलिए हमें उनके फिटनेस क्लीयरेंस का इंतजार करना होगा।”
क्या बुमराह RCB के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे?
फिलहाल जसप्रीत बुमराह NCA में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं, और उनकी वापसी की कोई स्पष्ट तारीख तय नहीं है। ऐसे में मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए यह एक और बड़ा झटका हो सकता है कि वह 7 अप्रैल को RCB के खिलाफ भी उपलब्ध न हो पाएं।
गौरतलब हो कि, बुमराह जनवरी 2025 से पीठ की चोट के कारण क्रिकेट से बाहर हैं और उनकी यह चोट इतनी गंभीर रही कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। उनके बिना मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी आक्रमण कमजोर दिख रहा है, खासकर डेथ ओवरों में, जहां बुमराह अपनी किफायती और घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या NCA अगले कुछ दिनों में बुमराह को खेलने की अनुमति देती है या फिर मुंबई इंडियंस को और ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।