IPL Records: इस समय आईपीएल 2025 का सीजन खेला जा रहा है। इस लीग में खेलते हुए सभी खिलाड़ियों की नजर केवल अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में ही लगी रहती है। वहीं इस लीग में हर सीजन कई रिकार्ड्स बनते और टूटते हैं। इस बीच आइए आईपीएल में बिना प्लेयर ऑफ द मैच एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों पर एक नजर डाल लेते हैं।
1. रविचंद्रन अश्विन :-
आईपीएल में बिना प्लेयर ऑफ द मैच एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूचि में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन पहले पायदान पर आते हैं। इस बीच वह MI के खिलाफ अभी तक 36 मैच खेलने के बाद भी प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार नहीं जीत पाए हैं।

अश्विन ने अपने IPL करियर में मुंबई की टीम के खिलाफ 36 मैचों में खेलते हुए 31.07 की गेंदबाजी औसत से 27 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/29 का रहा है। जबकि बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने इस टीम के खिलाफ खेली अपनी 16 पारियों में सिर्फ 119 रन ही बनाए हैं।
2. विराट कोहली :-
इस मामले में आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे पायदान पर आते हैं। इस बीच वह भी मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाफ 33 मैच खेलकर भी प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार नहीं जीत पाए हैं।

कोहली ने अपने पूरे आईपीएल करियर में इस टीम के खिलाफ खेली अपनी 32 पारियों में 30.54 की बल्लेबाजी औसत और 126.85 की स्ट्राइक रेट से 855 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 6 अर्धशतक भी आए हैं। उनका मुंबई के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 92 रन का रहा है। लेकिन इसके वाबजूद भी वह कभी प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार नहीं जीत पाए हैं।
2. दिनेश कार्तिक :-
इस सूचि में पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर आते हैं। इस बीच वह अपने पूरे आईपीएल करियर में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के खिलाफ 33 मैच खेलने के बाद भी प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार नहीं जीत पाए थे।

उन्होंने चेन्नई की टीम के खिलाफ खेली अपनी 31 पारियों में 29.08 की बल्लेबाजी औसत और 138.48 की स्ट्राइक रेट से 727 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी आए थे। वहीं इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 52 रन रहा था।
3. विराट कोहली :-
इस मामले में आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ही तीसरे पायदान पर आते हैं। इस दौरान वह पिछले 18 सालों में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 31 मैच खेलने के बाद भी इस पुरस्कार को नहीं जीत पाए हैं।

वहीं इस दौरान उन्होंने RR के खिलाफ खेली अपनी 30 पारियों में 30.56 की बल्लेबाजी औसत और 120.13 की स्ट्राइक रेट से 764 रन बनाए हैं। इस बीच हमें उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। इस टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 113 रन का रहा था। वहीं इस मैच में आरसीबी की टीम को हार मिली थी।
4. भवनेश्वर कुमार :-
आईपीएल में बिना प्लेयर ऑफ द मैच एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूचि में RCB के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस समय चौथे स्थान पर हैं। इस बीच वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 30 मैच खेलने के बाद भी प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार नहीं जीत पाए हैं।

इस टीम के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 30 पारियों में 27.25 की गेंदबाजी औसत और 8.00 की इकॉनमी से 32 विकेट लिए हैं। इस टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/19 विकेट का रहा है। उनका यह प्रदर्शन भी उनको इस पुरस्कार को नहीं दिला पाया था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।