Priyansh Arya: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में इस बार पंजाब किंग्स की टीम ने प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) को 3.80 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है। वहीं इस बार की नीलामी में उनका बेस प्राइज 30 लाख रूपये था।

इसके अलावा इस खिलाड़ी (Priyansh Arya) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने भी अपनी दिलचस्पी दिखाई। इसके अलावा प्रियांश (Priyansh Arya) पहली बार ही आईपीएल खेलते हुए दिखाई देंगे। इस बार आईपीएल में वह पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे।
Priyansh Arya दिल्ली प्रीमियर लीग में लगाया था शतक :-
इसी साल दिल्ली प्रीमियर लीग में शतक लगाने वाले प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) पहले बल्लेबाज बने थे। इसके अलावा इस दिल्ली की लीग में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने थे।

इसके अलावा इस दिल्ली की लीग में उन्होंने 10 मैचों में 67.56 की शानदार औसत और 198.69 की स्ट्राइक रेट के साथ 608 रन बनाए थे। वहीं इस लीग में खेलते हुए उनके बल्ले से 2 शतक के अलावा 4 अर्धशतक भी आए थे। इसके अलावा इस लीग में खेलते हुए उनका सर्वोच्च स्कोर 120 रन रहा था।
दिल्ली प्रीमियर लीग में लगाए थे एक ओवर में 6 छक्के :-
प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की तरफ से खेलते हुए एक ओवर में 6 छक्के भी लगाए थे। उन्होंने यह कारनामा नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के स्पिनर मनन भारद्वाज के ओवर में किया था। वहीं उस मुकाबले में प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने आयुष बडोनी के साथ मिलकर 286 रन की साझेदारी भी की थी।
मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी लगाया है शतक :-
दिल्ली प्रीमियर लीग में अपने बल्ले से छाप छड़ने के बाद अब प्रियांश आर्य ने इस मौजूदा समय में खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक लगाकर सभी का ध्यान नीलामी से पहले अपनी ओर खींचा था।

इसके अलावा दिल्ली के इस युवा बल्लेबाज (Priyansh Arya) ने बीते 23 नवंबर को उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के खिलाफ मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में 43 गेंदों पर 102 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने अभी तक 11 टी-20 मैच खेलते हुए 32.36 की औसत के साथ 356 रन बनाए हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।
1 Comment
Pingback: IPL 2025: टॉप 3 डेब्यूटेंट प्लेयर्स जिन्होंने ओपनिंग वीक में मचाई धूम