IPL 2025: इस समय पंजाब किंग्स की टीम अपने होम ग्राउंड मुल्लांपुर स्टेडियम में अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। वहां पर इस टीम का कैंप लगा हुआ है। यहां पर इस समय टीम के सभी खिलाड़ी अपने अभ्यास में लगे हुए हैं। वहीं अभ्यास सत्र से पहले प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया था। तभी तो प्रेस वार्ता में इस टीम के हेड कोच ने कहा था कि इस आईपीएल की शुरुआत पंजाब की टीम जीत के साथ करना चाहेगी।

इस बार पंजाब किंग्स टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का भरपूर मिश्रण है। इसके चलते हुए ही यह टीम आईपीएल 2025 के सीजन में किसी भी टीम को चुनौती देने का दम खम रखती है। क्यूंकि ऐसा इस टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कहा है। उन्होंने इस बात को पीसीए क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा था। इसमें टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर भी मौजूद थे। इसके बाद कप्तान ने कहा कि मैं दो दिन पहले ही टीम के साथ जूडा हूं। तभी तो इस टीम के साथ मेरा अनुभव अच्छा रहा है। इस बार टीम के कई युवा खिलाड़ी अपना बेहतर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
नंबर-3 पर खेलेंगे श्रेयस अय्यर :-
अभी हाल ही में समाप्त हुई चैंपियंस ट्रॉफी में नंबर 4 पर खेलते हुए भारत को जीत दिलाने में श्रेयस अय्यर ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। लेकिन इस बार आईपीएल में वह नंबर-3 पर खेलेंगे। लेकिन मेरे खेलने का अंतिम फैसला तो कोच पर ही निर्भर करता है कि वह मुझे किस नंबर पर खिलाना चाहते हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि वह वनडे में नंबर-4 पर खेलते रहे हैं।

इस दौरान मैंने हमेशा बैटिंग टीम की जरूरत के हिसाब की है। अब ऐसे में इस टीम के कोच मुझे जिस पोजीशन पर खेलने के लिए कहेगें मैं उस पर बैटिंग करने के लिए तैयार हूं। इसके आगे उन्होंने कहा कि इस टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी शामिल है जो किसी भी पोजीशन पर खेल सकते है। इस बीच हमारा फोकस केवल मैच को जीतने पर ही होगा।
टीम के हेड कोच के पास है काफी अनुभव :-
पंजाब किंग्स टीम के हैंड कोच रिकी पोंटिंग के बारे में बताते हुए टीम के कप्तान ने कहा कि रिकी पोंटिंग के साथ मैंने अलग-अलग फ्रैंचाइजी में 3-4 साल इकट्ठे काम किया है। तभी तो ऐसे में उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है।

इसके अलावा वह खिलाड़ियों की परख भी बहुत अच्छी करते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पोंटिंग समय-समय पर मैच के अनुसार अपनी रणनीति में बदलाव करते रहते है। वहीं इस सीजन हमारे पास कई युवा ऑलराउंडर मौजूद हैं जिसका हम मैच व विकेट के अनुसार प्रयोग करेंगे।
मैक्सवेल, शशांक, आशुतोष तीनों बेहतर :-

इसके आगे उन्होंने कहा कि टीम में हर खिलाड़ी को अपनी अपनी भूमिका के बारे में पता है। तभी तो इस टीम के पास कई खिलाड़ी है जो मैच को जीताने का दम रखते हैं। इस टीम में मैक्सवेल, शशांक, आशुतोष तीनों बेहतर खिलाड़ी है। इन सभी को पता है कि मैच में स्थिति के हिसाब से कैसे गियर चेंज करना है। इससे पहले यह टीम धर्मशाला में अपना कैंप लगा चुकी है। वहीं अब यह टीम मुल्लांपुर में कैंप में भी कड़ा अभ्यास कर रही है।
पंजाब किंग्स ने किया दुधिया रोशनी में अभ्यास :-
मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में कल पंजाब किंग्स की टीम के अभ्यास का दूसरा दिन था। इस दिन टीम के सभी खिलाड़ी शाम 5 बजे के बाद स्टेडियम पहुंच गए थे। इसके बाद टीम के खिलाड़ियों ने देर शाम तक फ्लड लाइट्स की दुधिया रौशनी में जमकर अभ्यास किया। टीम के सभी खिलाड़ियों ने रनिंग के बाद बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में अपना दम खम दिखाया। वहीं इस समय मैच से पहले स्टेडियम में दर्शकों को धूप और बारिश की मार से बचाने के लिए कैनोपी लगाने का काम पूरी तरह से जोरो पर चल रहा है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।