Rajasthan Royals Face Match-Fixing Allegations After Shocking Loss to LSG in IPL 2025: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। टीम ने बैक-टू-बैक दो आसान रन चेज गंवाए हैं, जिसमें ताज़ा हार अपने घरेलू मैदान जयपुर में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ हुई। इस मुकाबले में संजू सैमसन चोट की वजह से नहीं खेले और ऐसा माना जा रहा है कि वह अगला मैच भी मिस कर सकते हैं।
लेकिन इस हार के बाद जो विवाद खड़ा हुआ है, उसने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के कार्यवाहक संयोजक और बीजेपी विधायक जयदीप बिहानी ने टीम पर मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं।
बीजेपी विधायक ने लगाए सीधे फिक्सिंग के आरोप
जयदीप बिहानी ने लखनऊ से मिली दो रन की हार पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह हार सामान्य नहीं थी। उन्होंने दावा किया कि मैच देखने वाला हर व्यक्ति समझ सकता है कि कुछ गड़बड़ थी। खासकर आखिरी ओवर में जब सिर्फ 9 रन चाहिए थे और टीम में फिनिशर्स मौजूद थे, तब भी जीत नहीं मिल पाना बहुत असामान्य है।
न्यूज18 राजस्थान से बातचीत में बिहानी ने कहा, “अगर स्टेडियम के एमओयू को लेकर बहाना बना रहे हो तो भी सवाल उठते हैं। बीसीसीआई ने आईपीएल आयोजन के लिए पहले RCA को पत्र भेजा था, ना कि जिला परिषद को। फिर क्यों RR और जिला परिषद ने मिलकर आयोजन किया और RCA को किनारे कर दिया?”
आसान स्थिति में भी हार गई राजस्थान रॉयल्स
अगर मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ के खिलाफ 26 रन की जरूरत के समय 8 विकेट अपने हाथ में रखे थे और 18 गेंदें बाकी थीं। यशस्वी जायसवाल और रियान पराग अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि टीम आसानी से मुकाबला जीत जाएगी।
लेकिन अचानक हालात बदल गए। दोनों सेट बल्लेबाज़ आउट हो गए और आखिरी ओवर में ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर और शुभम दुबे जैसे बल्लेबाज़ भी सिर्फ नौ रन नहीं बना सके। इस हार से न सिर्फ टीम का मनोबल टूटा बल्कि पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा झटका लगा।
प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर
राजस्थान रॉयल्स ने अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में सिर्फ दो ही मैच जीते हैं। टीम फिलहाल आठवें स्थान पर है और बाकी बचे मुकाबलों में उसे हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। लेकिन कप्तान की गैरमौजूदगी, खिलाड़ियों की फॉर्म और अब इस विवाद ने टीम के लिए स्थिति और भी कठिन बना दी है।
टीम का अगला मुकाबला 24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। उस मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम इन आरोपों और दबाव से उबरकर वापसी कर पाती है या नहीं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।