IPL 2025: इस समय आईपीएल 2025 का सीजन खेला जा रहा है। वहीं इस समय आईपीएल 2025 सीजन के बचे हुए सत्र के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम और दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपनी-अपनी टीमों में बदलाव किए हैं। क्यूंकि आरसीबी टीम ने अपने चोटिल बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल की जगह पर मयंक अग्रवाल को शामिल कर लिया है। जबकि दूसरी तरफ दिल्ली की टीम ने भी अपने बल्लेबाज हैरी ब्रूक की जगह पर अब सेदिकुल्लाह अटल को अपने साथ जोड़ लिया है। इसके बाद इन दोनों टीमों ने आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी भी दे दी है।
हैमस्ट्रिंग से परेशान थे देवदत्त पडिक्कल :-
आईपीएल के इस सीजन से इंग्लैंड की टीम के युवा स्टार बल्लेबाज हेरी ब्रूक ने अपने निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया था। उनके ऐसा करने के बाद अब उन पर नए IPL नियमों के अनुसार प्रतिबंध लगने का खतरा भी मंडरा रहा है। तभी तो अब दिल्ली की टीम ने उनकी जगह पर सेदिकुल्लाह को अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

इस बाएं हाथ के अफगानी बल्लेबाज ने 49 टी-20 मैचों में 34.25 की बल्लेबाजी औसत के साथ 1,507 रन बनाए हैं। इसके अलावा इस समय देवदत्त पडिक्कल हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं। इसके चलते हुए अब वह पूरे आईपीएल से बाहर हो गए हैं। इसके बाद अब उनकी जगह पर आरसीबी की टीम ने मयंक अग्रवाल को 1 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ लिया है।
मयंक अग्रवाल का IPL करियर :-
मयंक अग्रवाल ने अभी तक आईपीएल में कुल 127 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 22.74 की बल्लेबाजी औसत और 133.05 की स्ट्राइक रेट से 2,661 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 13 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया है।

इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 106 रन का रहा है। उन्होंने अभी तक आईपीएल में 263 चौके और 98 छक्के भी लगाए हैं। इस बल्लेबाज ने अपना पहला मैच कोच्चि टस्कर्स केरल के खिलाफ साल 2011 में खेला था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।