वेस्टइंडीज के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन ने IPL 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के नए कप्तान ऋषभ पंत का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि पंत की कप्तानी में टीम संतुलित नजर आ रही है और खिताब जीतने की पूरी क्षमता रखती है।
IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है, और इस बार लखनऊ फ्रेंचाइजी ने ऋषभ पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदकर कप्तान नियुक्त किया है। इसके अलावा, पिछले सीजन टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक पूरन को फ्रेंचाइजी ने इस साल भी रिटेन किया।
LSG को संतुलित टीम मानते हैं पूरन
निकोलस पूरन ने IANS से बातचीत में कहा, “हमारी टीम में बेहतरीन संतुलन है। अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण मौजूद है। हम अनुभवी खिलाड़ियों की अगुवाई में मजबूत प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।”
पंत के कप्तान बनने को लेकर पूरन ने कहा, “उनका अनुभव, कौशल और प्रतिभा टीम के लिए फायदेमंद होगी। हम देखना चाहते हैं कि वह कैसा प्रदर्शन करते हैं। उन्हें हमारी तरफ से 100% समर्थन मिलेगा, चाहे मैदान के अंदर हो या बाहर। शब्दों से ज्यादा अहमियत प्रदर्शन की होती है, इसलिए हम खेल पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।”
T20 फॉर्मेट में युवाओं की भूमिका पर विचार
पूरन ने आगे टी20 क्रिकेट में युवाओं के प्रदर्शन की सराहना की और कहा, “खेल के नियमों में बदलाव हुए हैं और खिलाड़ी भी पहले से ज्यादा बेहतर हो गए हैं। युवा बल्लेबाज और गेंदबाज आते ही टूर्नामेंट में प्रभाव डाल रहे हैं। इस वजह से खेल और रोमांचक बन गया है।”
भारत को लेकर पूरन की खास भावना
पूरन ने भारत के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “मुझे भारत की कई चीजें पसंद हैं, खासकर यहां के लोगों का स्वागत करने का तरीका और क्रिकेट के प्रति उनका जुनून। हम जहां से आते हैं, वहां क्रिकेट को उतना प्यार नहीं मिलता, लेकिन भारत में हमें जो अपनापन और समर्थन मिलता है, वह वाकई शानदार है।”
LSG बनाम दिल्ली कैपिटल्स से होगी शुरुआत
लखनऊ सुपर जायंट्स 24 मार्च को विशाखापट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने IPL 2025 अभियान की शुरुआत करेगा। इस बार पंत बतौर कप्तान अपनी नई टीम के लिए कितने सफल होते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।