गुजरात टाइटंस के ओपनर और आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप जीतने वाले बल्लेबाज बी साईं सुदर्शन ने भले ही इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया हो, लेकिन वह अब भी खुद को टी20 क्रिकेट में पूरी तरह संतुष्ट नहीं मानते। उन्होंने कहा है कि उनके खेल में अभी कई पहलुओं में सुधार की गुंजाइश है और वह अगली बार टी20 खेलने से पहले उस पर काम करना चाहेंगे।
इस सीजन में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले साईं सुदर्शन ने भारत के लिए वनडे और टी20 दोनों में डेब्यू कर लिया है और अब वह इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा भी हैं। लेकिन उनका फोकस इस समय अपनी बल्लेबाजी को और बेहतर बनाने पर है।
टी20 वर्ल्ड कप के बारे में क्या बोले साईं सुदर्शन?
साईं सुदर्शन से जब 2026 टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की संभावनाओं के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “देश के लिए खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। लेकिन फिलहाल मैं उस दिशा में नहीं सोच रहा हूं, क्योंकि अगर इस सीजन को देखें, तो मुझे टी20 बल्लेबाज के तौर पर बहुत कुछ सुधारना है।”
उन्होंने आगे कहा कि वे अपनी कमियों पर ध्यान दे रहे हैं और जब अगली बार मौका मिलेगा तो देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
शानदार प्रदर्शन, लेकिन संतोष अधूरा
साईं सुदर्शन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में 49 गेंदों में 80 रन की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य की ओर बनाए रखा, लेकिन उनकी विकेट गिरते ही गुजरात की उम्मीदें भी टूट गईं। उन्होंने इस पारी में 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अहम भूमिका निभाई।
हालांकि, टीम के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद उन्होंने कहा, “जब लक्ष्य पूरा न हो तो घर लौटते वक्त पूरी संतुष्टि नहीं मिलती। हम 12-13 मुकाबलों तक शानदार खेले थे, लेकिन अंत में टूर्नामेंट ऐसे खत्म करना निराशाजनक है।”
शुभमन गिल की जल्दी आउट होने से दबाव बढ़ा
मुंबई के खिलाफ मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल पहली ही ओवर में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे सारा दबाव साईं सुदर्शन पर आ गया। उन्होंने बताया कि उस वक्त वह खुद को तैयार कर चुके थे और कुसल मेंडिस के साथ साझेदारी पर भरोसा था।
उन्होंने कहा, “हमने पॉवरप्ले में शानदार शुरुआत की। मुझे भरोसा था कि अगर हम साझेदारी बनाए रखें तो लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।”
वॉशिंगटन सुंदर के साथ शानदार साझेदारी
साईं सुदर्शन और वॉशिंगटन सुंदर ने इस मुकाबले में 44 गेंदों में 84 रनों की तेज साझेदारी की, जिससे गुजरात की उम्मीदें बनी रहीं। हालांकि 13वें ओवर में एक छोटे से ब्रेक के बाद सुंदर आउट हो गए, जिससे लय टूट गई।
साईं ने कहा, “हां, खेल में ऐसे ब्रेक से फर्क पड़ता है, लेकिन हम सतर्क थे। हम दोनों ने उस समय बातचीत की और सोचा कि आगे क्या करना है।”
खराब फील्डिंग से भी हुआ नुकसान
गुजरात की फील्डिंग इस मुकाबले में कमजोर रही। खासकर रोहित शर्मा के शुरुआती ओवरों में दो कैच छोड़ना टीम को भारी पड़ा, क्योंकि रोहित ने 50 गेंदों में 81 रन बना डाले।
साईं सुदर्शन ने इसे स्वीकारते हुए कहा कि यह मैच में फर्क डाल सकता है, क्योंकि उस समय गेंद स्विंग हो रही थी और नए बल्लेबाज के लिए क्रीज पर टिकना मुश्किल होता।
अब इंग्लैंड दौरे की तैयारी
गुजरात टाइटंस के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद अब साईं सुदर्शन भारत ए टीम के साथ इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होंगे, जहां वह चार दिवसीय मैचों में हिस्सा लेंगे। उन्हें उम्मीद है कि इससे उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए बेहतर तैयारी करने का मौका मिलेगा।
साईं सुदर्शन पहले ही सरे (Surrey) की ओर से काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने कहा, “काउंटी क्रिकेट का अनुभव शानदार रहा। इससे मेरी बल्लेबाजी में काफी सुधार हुआ। मुझे समझ आया कि तकनीक और मूल बातें कितनी जरूरी होती हैं।”
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।