IPL 2025 से पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ संदीप शर्मा अब इस सीज़न में आगे नहीं खेल पाएंगे। वह उंगली में लगी चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह फ्रेंचाइज़ी ने दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ नेंड्रे बर्गर को टीम में शामिल किया है। IPL ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि गुरुवार, 8 मई को प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी।
संदीप शर्मा की जगह नेंड्रे बर्गर टीम में शामिल
संदीप शर्मा इस सीज़न में राजस्थान की बॉलिंग यूनिट के अहम हिस्सा रहे हैं। उन्होंने IPL 2025 में अब तक 10 मैचों में 9 विकेट झटके थे। उनका पूरा IPL करियर भी काफी प्रभावशाली रहा है, जिसमें उन्होंने 137 मैचों में कुल 146 विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/18 विकेट रहा है।
उनकी जगह शामिल किए गए नेंड्रे बर्गर इससे पहले IPL 2024 में भी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं, जहां उन्होंने 6 मुकाबलों में 7 विकेट लिए थे। इस बार बर्गर को टीम ने 3.5 करोड़ रुपये मेंसाइन किया है। गौर करने वाली बात यह है कि पिछले सीज़न में उन्हें महज़ 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा गया था, लेकिन 2025 के सीज़न से पहले रिलीज़ कर दिया गया था।
ऐसा रहा है नेंड्रे बर्गर का क्रिकेट करियर
नेंड्रे बर्गर का अंतरराष्ट्रीय अनुभव भी खासा मजबूत है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनों प्रारूपों में प्रतिनिधित्व किया है। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 14 विकेट हैं, वनडे में 6 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने अब तक 2 मैचों में 1 विकेट लिया है। अगर उनके टी20 करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक 69 टी20 मुकाबलों में 77 विकेट लिए हैं, और उनका औसत 23.44 का है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/11 का रहा है।
नीतिश राणा की जगह लुहान-ड्री प्रिटोरियस को मौका
राजस्थान रॉयल्स ने इस दिन एक और बदलाव की घोषणा की। टीम ने चोटिल नीतिश राणा की जगह दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज़ लुहान-ड्री प्रिटोरियस को शामिल किया है। उन्हें उनके 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर साइन किया गया है। प्रिटोरियस एक आक्रामक टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने अब तक 33 टी20 मुकाबलों में 911 रन बनाए हैं। उनका औसत 27.60 का है और स्ट्राइक रेट 147.17। वह 6 अर्धशतक भी लगा चुके हैं, और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 रन का है।
प्रिटोरियस को क्रिकेट जगत में पहचान 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप से मिली, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए 287 रन बनाए थे। उस टूर्नामेंट में उनका औसत 57.40 और स्ट्राइक रेट 94.09 का रहा, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे।
राजस्थान का अगला मुकाबला चेन्नई से
अब रियान पराग की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स टीम अपना अगला मुकाबला 12 मई को एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी। टीम के लिए यह मुकाबला भले ही प्लेऑफ की दौड़ में कोई खास मायने न रखता हो, लेकिन नए खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने के लिहाज़ से यह ज़रूर दिलचस्प होगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।