Rishabh Pant’s Best Leadership Is Yet to Come, Says LSG Owner Sanjiv Goenka: IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस नतीजे के बावजूद टीम के मालिक संजीव गोयनका ने अपने कप्तान ऋषभ पंत पर पूरा भरोसा जताया है।
मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में गोयनका ने पंत की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “जिस पल हमें पता चला कि उसे (ऋषभ को) रिटेन नहीं किया जा रहा, हमने टीम को उसके चारों ओर बनाना शुरू कर दिया। मैंने पहले भी कहा है और फिर दोहराता हूं-मुझे यकीन है कि वह एक बेहतरीन कप्तान है। उसकी असली लीडरशिप अभी आनी बाकी है।”
गोयनका ने यह भी बताया कि LSG ने पंत के लिए बोली लगाने में कोई संकोच नहीं किया। “हमने 27 करोड़ में उसे खरीदा। अगर वो 28 करोड़ होता, तो हम वो भी देने को तैयार थे।”
पंत की कप्तानी को बताया ‘फियरलेस’ और ‘इंस्टिंक्टिव’
गोयनका ने ऋषभ पंत के लीडरशिप स्टाइल को लेकर कहा, “हम पूरी तरह स्पष्ट थे, हमें एक ऐसा लीडर चाहिए था जो अपने इंस्टिंक्ट्स पर भरोसा करे, निडर हो और आक्रामक हो। और ऋषभ में ये सब खूबियां हैं।”
हालांकि, पंजाब के खिलाफ पंत का प्रदर्शन खास नहीं रहा। उन्होंने सिर्फ दो रन बनाए और जल्दी आउट हो गए।
पंजाब के खिलाफ मैच में ऐसा रहा LSG का प्रदर्शन
LSG के टॉप ऑर्डर की शुरुआत बेहद खराब रही। मिचेल मार्श पहली ही गेंद पर आउट हो गए, जिससे टीम बैकफुट पर आ गई।
हालांकि, निकोलस पूरन (44 रन) और आयुष बडोनी (41 रन) के बीच 65 रनों की साझेदारी ने टीम को संभाला। इसके बाद डेविड मिलर और अब्दुल समद की तेज पारियों से टीम ने 171/7 का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में पंजाब के ओपनर आक्रमक अंदाज में खेले। प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों में 69 रन बनाए, वहीं श्रेयस अय्यर ने 52 और निहाल वढेरा ने 43* रन बनाकर मैच को महज़ 16.2 ओवर में खत्म कर दिया।
हार के बावजूद गोयनका ने टीम को दिया आत्मविश्वास
हार के बाद गोयनका ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, “इस शाम आप अपने निराशा के हकदार हैं। लेकिन कल सुबह नए जोश के साथ उठिए। आपके पास एक शानदार टीम है। बस खुद पर भरोसा रखिए।”
LSG की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा, जहां टीम वापसी की उम्मीद करेगी।
पंत पर दिख रहा फ्रेंचाइज़ी का भरोसा
ऋषभ पंत के ऊपर फ्रेंचाइज़ी ने न सिर्फ बड़ा दांव खेला है, बल्कि उन्हें पूरी आज़ादी भी दी है। कप्तान के तौर पर यह उनका पहला सीजन है जब वह पूरी तरह फिट होकर खेल रहे हैं और मैदान पर रणनीतिक फैसले भी ले रहे हैं।
संजीव गोयनका का यह बयान बताता है कि भले ही शुरुआती मुकाबले में टीम को हार मिली हो, लेकिन वह पंत की सोच और नेतृत्व में भविष्य की सफलता देख रहे हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।