Sanju Samson: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स में होगा बड़ा बदलाब, संजू सैमसन नए रोल में देंगे दिखाई
Sanju Samson: आगामी आईपीएल सीजन 2025 का सभी फैंस अभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Sanju Samson: आगामी आईपीएल सीजन 2025 का सभी फैंस अभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आईपीएल सीजन 2025 काफी रोमांचक होने वाला है। इस बार अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) किसी नए रोल में दिखाई देंगे। वहीं इस समय सभी टीमों ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।

अभी कुछ टीमों के कप्तान और विकेटकीपर तय नहीं हो पाए है। इसके अलावा कुछ टीमों के कप्तान पहले से ही तय है। आईपीएल 2025 सीजन के लिए जिन टीमों के कप्तान तय है। उसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम भी शामिल है। इस आगामी आईपीएल सीजन 2025 में संजू सैमसन (Sanju Samson) ही राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। लेकिन इस बार उनकी कीपिंग में बदलाव हो सकता है
नए रोल में दिखाई देंगे Sanju Samson :-

राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन ने एबी डी विलियर्स के यू ट्यूब चैनल पर खुलासा किया है कि वह (Sanju Samson) आईपीएल 2025 के सभी मैचों में विकेटकीपिंग नहीं करने वाले हैं। इसके अलावा इस बार वह (Sanju Samson) फील्डर के रोल में दिखाई देने वाले है। इस चैनल पर उन्होंने यह भी कहा है कि ध्रुव जुरेल आधे मैचों में कीपिंग कर सकते हैं।
ध्रुव जुरेल करेंगे विकेटकीपिंग :-
राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने एबी डी विलियर्स के यू ट्यूब चैनल पर यह कहा है कि ध्रुव जुरेल टीम इंडिया के लिए टेस्ट में विकेटकीपिंग करते हैं। तभी तो अब उनको आईपीएल में भी कीपिंग करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस बात पर उनकी टीम मैनेजमेंट से बात हुई थी।

तभी तो अब आगे उन्होंने (Sanju Samson) कहा है कि इस बार मुझे लगता है कि हम विकेटकीपिंग की भूमिका शेयर करेंगे। इसके अलावा मैंने कभी फील्डर के तौर पर कप्तानी नहीं की है। यह मेरे लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। वहीं मैंने उनसे कहा है कि ध्रुव, मैं समझता हूं कि आप कहां से आ रहे हैं और मुझे लगता है कि टीम के लीडर के तौर पर आपको कुछ मैचों में विकेटकीपिंग भी करनी चाहिए।
आईपीएल 2025 में ध्रुव जुरेल करेंगे विकेटकीपिंग :-
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ही राजस्थान रॉयल्स ने ध्रुव जुरेल को 14 करोड़ में रिटेन कर लिया था। उनके इस तरह से रिटेन करने को लेकर अबकी बार हर कोई हैरान था।

इसके बाद अब संजू सैमसन (Sanju Samson) ने यह खुलासा किया है कि जुरेल राजस्थान रॉयल्स के लिए इस बार विकेटकीपिंग करने वाले हैं। तभी तो अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2025 में बतौर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल का प्रदर्शन कैसा रहता है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।