साल 2024 के लिए श्रेयस अय्यर को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
माना जा रहा है कि ऑक्शन वाले दिन टीमों के बीच खिलाड़ियों को अपने पाले में रखने के लिए काफी जंग देखने को मिल सकती है।

इस वक्त आईपीएल की सभी टीमें 19 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन के लिए तैयारियां कर रही हैं। सभी टीम्स इस वक्त शानदार खिलाड़ियों को अपने पाले में लाने की कोशिश करेंगी। माना जा रहा है कि ऑक्शन वाले दिन टीमों के बीच खिलाड़ियों को अपने पाले में रखने के लिए काफी जंग देखने को मिल सकती है। इन सब से पहले आईपीएल की एक टीम ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है।
नए कप्तान का ऐलान करने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स है। जी, हां दरअसल हम कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर की बात कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि साल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.5 की मोटी रकम देकर अय्यर को अपनी टीम में शामिल किया था। इसके बाद टीम ने उनको कप्तानी जिम्मेदारी दे दी और उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। लेकिन इसके बाद 2023 में कप्तानी नहीं कर पाए, क्योंकि वो चोटिल हो गए थे। अब इसके बाद एक बार फिर से अगले साल वो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तानी करेंगे।
फिलहाल अब साफ हो गया है कि साल 2024 में अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तानी करेंगे। पिछले साल कप्तानी करने वाले खिलाड़ी नितीश राणा इस साल उपकप्तानी करेंगे। इसके बारे में केकेआर के सीईओ मैसूर ने गुरुवार को बताया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि अय्यर चोट के कारण साल 2023 का आईपीएल नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब हम खुश हैं कि उन्होंने वापसी कर ली।
ये भी पढ़ें: डेविड वार्नर ने तोड़ा इस भारतीय का रिकॉर्ड, पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा शतक
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।