कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने गुवाहाटी के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराकर IPL 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज की। इस मुकाबले में क्विंटन डी कॉक के नाबाद 97* रन और मोईन अली व वरुण चक्रवर्ती की कसी हुई गेंदबाजी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, KKR के लिए सबसे बड़ी चर्चा का विषय उनकी घरेलू पिच को लेकर हुआ विवाद बना हुआ है।
ईडन गार्डन्स क्यूरेटर ने ठुकराई KKR की मांग
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपना पहला घरेलू मैच खेला था, तब रिपोर्ट्स के मुताबिक KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी से अनुरोध किया था कि विकेट को स्पिन-अनुकूल बनाया जाए। लेकिन मुखर्जी ने इस मांग को ठुकरा दिया और कहा कि “जब तक मैं यहां हूं, पिच नहीं बदलेगी।”
इस बयान के बाद अब क्रिकेट जगत में बहस छिड़ गई है कि क्या घरेलू टीम को अपनी जरूरत के अनुसार पिच चुनने का अधिकार मिलना चाहिए या नहीं।
साइमन डूल ने दी तीखी प्रतिक्रिया
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान क्रिकेट विश्लेषक साइमन डूल ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर KKR की मांग पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, तो फ्रेंचाइजी को कोलकाता से कहीं और शिफ्ट कर देना चाहिए।
डूल ने Cricbuzz पर बातचीत में कहा, “अगर क्यूरेटर होम टीम की जरूरतों को नजरअंदाज कर रहा है, तो फ्रेंचाइजी को स्टेडियम से हट जाना चाहिए। वे स्टेडियम की फीस चुका रहे हैं, आईपीएल के लिए भुगतान कर रहे हैं, लेकिन अगर फिर भी उनकी बात नहीं सुनी जा रही, तो फिर टीम को कहीं और जाना चाहिए। क्यूरेटर का काम सिर्फ पिच तैयार करना है, न कि खेल पर अपनी राय देना।”
हर्षा भोगले ने भी दी प्रतिक्रिया
इस पूरे विवाद पर क्रिकेट विश्लेषक हर्षा भोगले ने भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि किसी भी टीम को घरेलू मैदान पर ऐसी पिच मिलनी चाहिए जो उसके गेंदबाजों के अनुकूल हो।
भोगले ने कहा, “अगर टीम घर में खेल रही है, तो उसे ऐसी पिच मिलनी चाहिए जो उसके गेंदबाजों के मुताबिक हो। KKR के क्यूरेटर का बयान अगर मैं फ्रेंचाइजी का हिस्सा होता तो मुझे बहुत बुरा लगता। हम कोई 120 रन वाली पिच की मांग नहीं कर रहे हैं और न ही 240 रन वाली। हम बस इतना कह रहे हैं कि हमें एक ऐसी पिच दी जाए जहां हमारे गेंदबाज मैच जिता सकें।”
क्या KKR को नहीं मिल रहा होम एडवांटेज?
आईपीएल में घरेलू टीम को पिच चुनने का कुछ हद तक अधिकार होता है, ताकि टीम को घरेलू एडवांटेज मिल सके। लेकिन इस मामले में KKR को उनके घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स पर उनकी जरूरत के अनुसार पिच नहीं मिल रही। इस कारण टीम को स्पिन-अनुकूल परिस्थितियों में खेलने के लिए गुवाहाटी जाना पड़ा, जहां वे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सफल रहे।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि KKR मैनेजमेंट इस मामले को लेकर कोई ठोस कदम उठाता है या नहीं। साथ ही यह भी देखने लायक होगा कि ईडन गार्डन्स में आगामी मुकाबलों में पिच की प्रकृति में कोई बदलाव होता है या नहीं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।