MI Lost All 7 Matches Where Tilak Varma Scored a Fifty: IPL में हर टीम की कोशिश होती है कि उसके मध्यक्रम का बल्लेबाज मुश्किल वक्त में टिके और रन बनाए। मुंबई इंडियंस (MI) के लिए यह भूमिका तिलक वर्मा निभा रहे हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि जब-जब उन्होंने अच्छी पारियाँ खेलीं, तब-तब टीम को हार का सामना करना पड़ा। यह आंकड़ा अब एक अजीब संयोग बन चुका है, जो लगातार 7 बार दोहराया जा चुका है।
IPL 2022 से लेकर 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ वानखेड़े में खेले गए मुकाबले तक तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए कुल 7 बार 50 से ज्यादा रनों की पारियाँ खेली है, लेकिन हर बार टीम मैच हार गई। यह आकंड़े अब चर्चा का विषय बन चुके हैं क्योंकि वर्मा की इन पारियों में अधिकतर मौकों पर वह नाबाद लौटे या बड़ी स्ट्राइक रेट से खेले, इसके बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सके।
RCB के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बावजूद नहीं दिला सके टीम को जीत
सबसे हालिया उदाहरण 2025 सीजन में देखने को मिला, जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ तिलक ने 56 रन बनाए, लेकिन टीम को हार झेलनी पड़ी। इससे पहले 2024 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तीन अलग-अलग मुकाबलों में क्रमशः 64, 65 और 64 रन बनाए थे और तीनों में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
IPL 2023 में भी तिलक ने RCB के खिलाफ 84* रनों की नाबाद की पारी खेली थी, लेकिन टीम को जीत नसीब नहीं हुई थी। वहीं 2022 में भी उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दो अर्धशतक जड़े, पर दोनों मैचों में उनकी टीम को हार मिली।
इस ट्रेंड को देखकर यह कहना मुश्किल नहीं कि तिलक वर्मा अपने स्तर पर पूरा प्रयास कर रहे हैं, लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाजों और गेंदबाजों का सहयोग न मिल पाने से ये प्रयास नतीजा नहीं ला पा रहे हैं। हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने बेहद धीमी पारी खेली थी, जिसके चलते उन्हें रिटायर्ड आउट होना पड़ा था।
मुंबई इंडियंस जैसे बड़े फ्रेंचाइज़ी के लिए यह ट्रेंड चिंता का विषय बन सकता है, क्योंकि अगर कोई बल्लेबाज लगातार रन बना रहा है, तो टीम का उसकी मेहनत को जीत में बदलना भी जरूरी होता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।