IPL 2025: आज 4 अप्रैल को आईपीएल 2025 का 16वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाने वाला है। इन दोनों के बीच यह मैच आज लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2025 के सीजन में इन दोनों टीमों ने अभी तक 1-1 मैच जीते हैं। वहीं आज ऋषभ पंत की कप्तानी में LSG की टीम अपने घरेलू मैदान पर जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। लेकिन फिर भी आज उनको मुंबई की टीम से कड़ी चुनौती मिलने वाली है। इस समय MI की टीम अंक तालिका में 5वें और LSG छठे पायदान पर मौजूद है। चलिए मैच से पहले दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डाल लेते हैं।
आईपीएल में अभी तक LSG का पलड़ा रहा है भारी :-
आईपीएल के इतिहास में अभी तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 6 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में खेलते हुए LSG की टीम को 5 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि इस बीच मुंबई की टीम को केवल एक मैच में ही जीत मिली है।

वहीं आईपीएल 2025 के सीजन में इन दोनों के बीच यह पहला ही मैच है। इससे पहले हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि आईपीएल 2024 के सीजन में इन दोनों के बीच 2 मैच खेले गए थे। वहीं तब इन दोनों ही मैचों को LSG ने जीता था।
LSG के इन खिलाड़ियों पर रहेगी आज नजर :-
लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने MI के खिलाफ खेले अपने 16 मैचों में 26.80 की बल्लेबाजी औसत और 139.58 की स्ट्राइक रेट से 402 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी आए हैं।

उनके अलावा लखनऊ के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने भी मुंबई की टीम के खिलाफ खेले 9 मैच में 176.72 की स्ट्राइक रेट से 205 रन बनाए हैं। जबकि इस टीम की गेंदबाजी में उनके लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने भी मुंबई के खिलाफ खेले 10 मैचों में 12 विकेट लिए हैं।
MI के भी इन खिलाड़ियों पर रहेगी आज नजर :-
मुंबई इंडियंस टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने लखनऊ की टीम के खिलाफ खेले 6 मुकाबले में केवल 15.66 की खराब बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 94 रन बनाए हैं।

जबकि मुंबई के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी लखनऊ की टीम के खिलाफ खेले अपने 6 मैचों में 27.50 की बल्लेबाजी औसत और 142.24 की स्ट्राइक रेट के साथ 165 रन बनाए हैं। वहीं इनकी गेंदबाजी की बात करें तो मुंबई के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने LSG के खिलाफ खेले 5 मैचों में 7.00 की बेहतरीन इकॉनमी रेट के साथ 8 विकेट लिए हैं।
इकाना स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन :-
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में LSG ने अभी तक कुल 15 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उनको 7 मैचों में जीत मिली है। जबकि इस बीच उनको 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि उनका एक मैच टाई भी रहा है।

इसके अलावा यहां पर LSG का सर्वश्रेष्ठ टीम स्कोर 199 रन रहा है। जबकि दूसरी तरफ MI ने इस मैदान पर 2 मुकाबले खेले हैं। इन दोनों ही मैचों में उनको हार मिली है। वहीं मुंबई की टीम का यहां पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 172 रन रहा है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।